VIDEO: फिर दिखा हॉट सनी लियोन का देसी अंदाज, लहंगा पहन गा रहीं हैं ”पिया मोरे”, क्या आपने देखा

मुंबई : अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्‍ता जैसे सितारों से सजी फिल्‍म ‘बादशाहो’ का टीजर और पहला रिलीज गाना ‘लश्‍के कमर’ आते हिट हो चुका है. अब इस फिल्‍म का दूसरा गाना मंगलवार को दिन के 11बजे रिलीज किया गया. इस गाने ने रिलीज होने से पहले ही सिर्फ अपने पोस्‍टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 11:16 AM

मुंबई : अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्‍ता जैसे सितारों से सजी फिल्‍म ‘बादशाहो’ का टीजर और पहला रिलीज गाना ‘लश्‍के कमर’ आते हिट हो चुका है. अब इस फिल्‍म का दूसरा गाना मंगलवार को दिन के 11बजे रिलीज किया गया. इस गाने ने रिलीज होने से पहले ही सिर्फ अपने पोस्‍टर से ही धूम मचा दी थी अब गाना आने के बाद यह और धूम मचाने वाली है.

इस गाने का वीडियो सनी लियोन ने अपने ट्विटर वॉल पर शेयर किया है. इस गाने में वह अपने लुक के अनुरुप बिंदास नजर आ रहीं हैं. ‘पिया मोरे’ टाइटल के साथ आये इस गाने में सनी लियोन नजर आ रही हैं. सनी ने आज गाना रिलीज होने के पहले ही इस गाने का एक पोस्‍टर सोशल मीडिया पर शेयर किया.

गाने में सनी लियोन की कमर पर इमरान हाशमी अपना सिर टिकाए ठुमके लगा रहे हैं. गाने में सनी लियोन एक बार फिर देसी लड़की वाले अंदाज में लहंगे पहने नजर आ रही हैं. इमरजेंसी की पृष्‍ठभमि पर बनी इस फिल्‍म के लुक को दर्शकों में काफी पसंद किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version