समुद्र में लहरों के बीच कैटरीना की मस्‍ती, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ इनदिनों मोरक्‍को में हैं. यहां वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के सिलसिले में आईं हैं. अली अब्‍बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में सलमान खान मुख्‍य भूमिका में हैं. अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा सा समय निकालकर हाल ही में कैटरीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 3:23 PM

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ इनदिनों मोरक्‍को में हैं. यहां वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के सिलसिले में आईं हैं. अली अब्‍बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में सलमान खान मुख्‍य भूमिका में हैं. अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा सा समय निकालकर हाल ही में कैटरीना मोरेक्को में सर्फिंग का मजा ले रही है. कैटरीना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लंबे समय बाद सलमान और कैटरीना की जोड़ी एकसाथ नजर आ रही है.


कैटरीना ने खुद यह वीडियो सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे सर्फिंग का मजा तो ले रही हैं और थोड़ा सा डरी हुई भी नजर आ रही हैं. इसके अलावा कैटरीना ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पुशअप्‍स करती नजर आ रही हैं. लेकिन उनके इस वीडियो को देखकर आप मोटिवेट नहीं बल्कि हंसने को मजबूर हो जायेंगे. इसके अलावा कैटरीना ने कई और फोटोज़ भी शेयर की है.


हाल ही में कैटरीना की फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ रिलीज हो चुकी है जिसमें वे रणबीर कपूर संग नजर आई थी. इस फिल्‍म को लोगों को मिला-जुला रिस्‍पांस मिल रहा है. फिल्‍म में रणबीर और कैटरीना की जोड़ी की जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे हैं. बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘एक था टाइगर’ की सीक्‍वल है. इस फिल्‍म में सलमान ने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी और कैटरीना एक पाकिस्‍तानी एजेंट की भूमिका निभाई थी.

Next Article

Exit mobile version