इंदू सरकार: चुप हैं सितारे, इंडस्‍ट्री से सपोर्ट नहीं मिलने पर नाराज हैं मधुर भंडारकर

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार मधुर भंडारकर की आगामी फिल्‍म ‘इंदू सरकार’ पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. लेकिन भंडारकर इस मामले में फिल्‍मी बिरादरी के एकजुटता नहीं दिखाने से ‘दुखी’ है. वहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म में 12 कट और एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 4:36 PM

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार मधुर भंडारकर की आगामी फिल्‍म ‘इंदू सरकार’ पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. लेकिन भंडारकर इस मामले में फिल्‍मी बिरादरी के एकजुटता नहीं दिखाने से ‘दुखी’ है. वहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म में 12 कट और एक डिस्क्लैमर के साथ यू/ए प्रमाण पत्र देकर इसे रिलीज करने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद भंडारकर ने राहत की सांस ली है. हालांकि फिल्‍म इंडस्‍ट्री से उन्‍हें कोई भी उनके पक्ष में खड़ा नहीं दिखाई दिया. जबकि वे ‘उड़ता पंजाब’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के साथ खड़े थे जब वे फिल्‍मों विवादों में पड़ी थी.

भंडारकर ने एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा,’ मुझे वास्‍तव में दुख होता है. क्‍योंकि मैं बतौर फिल्‍मकार हमेशा फिल्‍म बिरादरी के साथ खड़ा रहा हूं. चाहे वो ‘उड़ता पंजाब’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्‍में हो या कोई और…लेकिन उनकी अपनी समस्‍याएं रही, इसलिए आपको गुस्‍सा आता है जब आप चुनिंदा मौकों पर सक्रियता देखते हैं. आज जो मेरे साथ हुआ कल को वह दूसरों के साथ भी सकता है, इसलिए महज अपनी सुविधा के अनुसार समर्थन देना सही नहीं है.’

‘इंदु सरकार’: फिल्‍म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए SC पहुंची महिला

उन्‍होंने आगे कहा कि किसी ने भी उनकी फिल्‍म को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया, समर्थन नहीं किया जिससे उन्‍हें तकलीफ पहुंची है. साथ ही उन्‍होंने पुणे और नागपुर में फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध की घटना को भी दुखद बताया. सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्‍म को हरी झंडी दिखाने पर भंडारकर ने सेंसर बोर्ड को धन्‍यवाद देते हुए ट्वीट किया था ‘सीबीएफसी समीक्षा समिति का शुक्रिया. इंदुसरकार में कुछ काट छांट कर उसे मंजूरी दे दी गयी. खुश हूं और राहत महसूस कर रहा है. आपसे इस शुक्रवार, 28 जुलाई को सिनेमाघरों में मिलेंगे.

फिल्म में कीर्ति कुल्हाडी, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर तथा टोटा रॉय चौधरी मुख्य किरदारों में हैं. फिल्‍म 28 जुलई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version