शत्रुघ्न के पक्ष में प्रचार नहीं कर पायेंगी सोनाक्षी
पटना : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लिए जनता से वोट नहीं मांग सकेंगी. शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम ने बताया सोनाक्षी अपने पापा के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर पायेगी. वह इन दिनों फिल्मों में काफी व्यस्त हैं और इस लिए प्रचार के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं. […]
पटना : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लिए जनता से वोट नहीं मांग सकेंगी. शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम ने बताया सोनाक्षी अपने पापा के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर पायेगी. वह इन दिनों फिल्मों में काफी व्यस्त हैं और इस लिए प्रचार के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं.
पहले खबर आ रही थी की सोनाक्षी पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में प्रचार करने वाली हैं. गौरतलब हो कि शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में प्रचार के लिए उनकी पत्नी पूनम सहित परिवार के अन्य सदस्य भी लगे हुए हैं. अपने पति के लिए सर्मथन जुटाने के वास्ते पटना साहिब संसदीय क्षेत्र का विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर रही पूनम सिन्हा ने कहा कि पटना उनका ससुराल है.
पूनम ने नरेंद्र मोदी के पक्ष में भी लोगों से वोट करने के लिए कह रहीं हैं. उन्होंने बताया कि वे लोगों से यह कह रहीं हैं कि एक मजबूत प्रधानमंत्री के तौर पर देश को नरेंद्र मोदी की आवश्यकता है.