किरण खेर का ट्वीट,मैं जो हूं,वही रहना चाहती हूं
मुंबई:बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार किरण खेर को फिल्मों में नेता की भूमिका निभाना पसंद नहीं है. इस संबंध में उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आज किसी ने मुझसे कहा कि रैलियों के दौरान आपको सादे कपड़े पहनने चाहिए लेकिन मैं ऐसा कर नेता होने का अभिनय […]
मुंबई:बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार किरण खेर को फिल्मों में नेता की भूमिका निभाना पसंद नहीं है. इस संबंध में उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आज किसी ने मुझसे कहा कि रैलियों के दौरान आपको सादे कपड़े पहनने चाहिए लेकिन मैं ऐसा कर नेता होने का अभिनय नहीं करना चाहती. मैं जो हूं,वही रहना चाहती हूं.’’
गौरतलब है कि किरण इनदिनों अपने चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं. उन्हें इस दौरान काफी कुछ नया सिखने को मिल रहा है. अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी किरण ने पिछले माह चंडीगढ़ में नामांकन पत्र दाखिल करते समय रोजाना की अपेक्षा बहुत हल्की साड़ी पहनी थी.