अक्षरा के धर्म परिवर्तन की खबरों पर पिता कमल हासन ने दिया ऐसा जवाब…

जानेमाने अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘विवेकम’ की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन हाल ही में सुर्खियों में बनी हुई है. अक्षरा अपनी फिल्‍म को लेकर नहीं बल्कि धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल ऐसी खबरें आ रही है कि अक्षरा हासन ने धर्म परिवर्तन कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 9:21 AM

जानेमाने अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘विवेकम’ की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन हाल ही में सुर्खियों में बनी हुई है. अक्षरा अपनी फिल्‍म को लेकर नहीं बल्कि धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल ऐसी खबरें आ रही है कि अक्षरा हासन ने धर्म परिवर्तन कर लिया है. अक्षरा का तो इन खबरों को लेकर कोई बयान नहीं आया लेकिन जैसे ही ऐसी खबरों की भनक उनके पापा कमल हासन को लगी उन्‍होंने तुरंत ट्वीट कर पूछा कि क्‍या सच में उन्‍होंने ऐसा किया है. अक्षरा ने भी अपने पिता के ट्वीट कर बड़े ही शानदार तरीके से जवाब दिया. बता दें कि अक्षरा ने फिल्‍म ‘शमिताभ’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. आर बाल्‍की के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में उनके अलावा अमिताभ बच्‍चन और दक्षिण भारतीय धनुष मुख्‍य भूमिका में थे.

कमल हासन ने ट्वीट कर अक्षरा से पूछा- अक्षू… क्या तुमने धर्म बदला लिया है? अगर तुमने ऐसा किया है तो तुम्‍हें ढेर सारा प्‍यार…धर्म से विपरीत प्‍यार में कोई शर्त नहीं होती…लाइफ को इंज्‍वॉय करो. प्रेम. तुम्‍हारा बापू.’ इसका जवाब देते हुए अक्षरा ने लिखा,’ हाय बापूजी…नहीं. मैं अब भी नास्तिक हूं…हालांकि मैं बौद्धधर्म के अनुसार जीवन जीने के तरीके और निजी रास्ते में यकीन रखती हूं.’ हालांकि अक्षरा ने ने धर्म परिवर्तन करने की खबरों को महज एक अफवाह बताया. अक्षरा ने लिखा है कि बौद्धधर्म के अनुसार जीवन जीने में यकीन रखती हैं लेकिन उन्‍होंने यह नहीं कहा है कि उन्‍होंने इस धर्म को अपना लिया है. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रियेक्‍शन दे रहे हैं.

अक्षरा के प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘विवेकम’ में नजर आनेवाली हैं. हाल ही में फिल्‍म का पहला पोस्‍टर रिलीज हुआ था. इस फिल्‍म में अक्षरा के अलावा अजीत कुमार, विवेक ओबेरॉय और काजल अग्रवाल मुख्‍य भूमिका में हैं. पोस्‍टर में अजीत और विवेक का लुक कमाल कर लग रहा है और दोनों के इस लुक देखकर फैंस जरुर इम्‍प्रैस होंगे. फिल्‍म का निर्देशन शिवा ने किया है. फिल्‍म की ज्‍यादातर शूटिंग विदेशों में हुई है, दर्शकों को कई खूबसूरत लोकेशंस देखने को मिलेंगे. फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत दिया है.

Next Article

Exit mobile version