15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्फा शेट्टी ने मानी गलतियां कहा, हां कई गलतियां हुई है

नयी दिल्लीः अपनी फिटनेस और स्टाइलिश अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का कहना है कि एक ऐसा समय भी था जब वह अपनी फैशन संबंधी पसंद को लेकर निश्चित नहीं थीं और फैशन के बारे में उन्होंने कई गलतियां भी की हैं. अदाकारा राजधानी में आयोजित ‘ ‘एफडीसीआई इंडिया […]

नयी दिल्लीः अपनी फिटनेस और स्टाइलिश अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का कहना है कि एक ऐसा समय भी था जब वह अपनी फैशन संबंधी पसंद को लेकर निश्चित नहीं थीं और फैशन के बारे में उन्होंने कई गलतियां भी की हैं.

अदाकारा राजधानी में आयोजित ‘ ‘एफडीसीआई इंडिया कूटुर वीक ‘ ‘ में डिजाइनर मोनीषा जयसिंह के लिए रैंप पर चलीं. शिल्पा ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘ ‘मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करती हूं और मुझे लगता है कि मोनीशा और मेरे बीच यही बात सामान्य है और यह भी कि वह किसी और के स्टाइल को अपनाने की जगह खुद का एक स्टाइल बनाती हैं, जिससे मैं पूरी तरह राबता रखती हूं. मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहूंगी जो दूसरे कर रहे हैं. ‘ ‘

अभिनेत्री ने कहा, ‘ ‘स्टाइल अपना व्यक्तिगत होना चाहिए. मैंने अपने करियर में बहुत गलतियां की हैं. लेकिन आप सीखते हैं और अनुभव एक ऐसी चीज है जिसे खरीदा नहीं जा सकता। मुझे इस तथ्य से प्रेम है कि मैंने अपनी गलतियों से सीखा है, इसने मुझे समझदार बनाया है. ‘ ‘ शिल्पा ने यहां रेशम का ब्रोकेड गाउन पहना था जिस पर सुनहरे रंग का काम किया हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें