15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो इसलिए ”इंदू सरकार” की इस अभिनेत्री को अमृता सिंह से लग रहा है डर…

काफी विवादों में रहने के बाद हाल ही में रिलीज हुई मधुर भंडारकर की फिल्‍म ‘इंदू सरकार’ की एक अभिनेत्री को अमृता सिंह से डर लग रहा है. वह इतनी घबराई हुई हैं कि उन्‍हें लग रहा है कि अमृता सिंह उन्‍हें जान से न मार दे. दरअसल ये अभिनेत्री हैं रश्मि झा, जिन्‍होंने फिल्‍म […]

काफी विवादों में रहने के बाद हाल ही में रिलीज हुई मधुर भंडारकर की फिल्‍म ‘इंदू सरकार’ की एक अभिनेत्री को अमृता सिंह से डर लग रहा है. वह इतनी घबराई हुई हैं कि उन्‍हें लग रहा है कि अमृता सिंह उन्‍हें जान से न मार दे. दरअसल ये अभिनेत्री हैं रश्मि झा, जिन्‍होंने फिल्‍म में रुखसाना सुल्‍ताना से इंस्‍पायर्ड किरदार निभाया है. आपको बता दें कि रुखसाना सुल्‍ताना अमृता सिंह की मां थी और उन्‍हें संजय गांधी का करीबी बताया जाता है. उनके रोल को लेकर हाल ही में मीडिया ने उनसे बातचीत की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर आप अमृता सिंह से इस अंदाज में मिलेंगी तो उनका क्‍या रियेक्‍शन होगा? इस पर रश्मि‍ ने कहा, ‘आप पागल हैं? वो मुझे जान से मार देंगी.’

बता दें कि फिल्‍म में संजय गांधी के साथ हर फ्रेम में रश्मि के किरदार को दिखाया गया है. वहीं रुखसाना सुल्‍ताना से इंस्‍पायर्ड इस किरदार का नाम फिल्‍म में फरजाना नाम दिया गया था. रुखसाना को संजय गांधी का करीबी बताया जाता है. संजय गांधी के नसबंदी कार्यक्रम की जिम्‍मेदारी उठाने वाले 4 लोगों में एक नाम रुखसाना सुल्‍ताना का भी था और उन्‍हें संजय गांधी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ज्‍यादा से ज्‍यादा तादाद में नसबंदी करने के लिए राजी करने का काम सौंपा गया था. रुखसाना ने एक सैन्य अधिकारी शिविंदर सिंह से शादी की थी जो दिग्गज पत्रकार और लेखक खुशवंत सिंह के भतीजे थे.

‘बाहुबली’ एक्‍ट्रेस के साथ को-स्‍टार ने की बदसलूकी, अभिनेत्री ने जड़ दिया थप्‍पड़

फिल्‍म की कलेक्‍शन की बात करें तो फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म की शुरुआत भले ही डिस्क्लेमर से होती है कि यह फिल्म काल्पनिक घटनाओं पर आधारित है, लेकिन हकीकत में यह फिल्म देश के काले अध्याय इमरजेंसी की बात करती है. फिल्म में1975 से 1977 के उस अध्याय का जिक्र किया गया है. जो लोकतंत्र पर धब्बे के रूप में याद किया जाता है. फिल्‍म में नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुल्‍हारी और अनुपम खेर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें