बॉलीवुड की ट्रेजिडी क्वीन मीना कुमारी का आज जन्मदिन है. वे इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा थीं, जिनके बारे में यह कहा जाता है कि उन्होंने एक्टिंग के लिए कभी गिल्सरीन का इस्तेमाल नहीं किया. उनकी अभिनय में इतना दम था कि जब वे पर्दे पर रोती थीं, तो उनके आंसू निकल आते थे और सैकड़ों लोग उनके साथ रोते थे.
Advertisement
धर्मेंद्र की बेवफाई से टूटकर शराब की आदी हो गयी थीं मीना कुमारी
बॉलीवुड की ट्रेजिडी क्वीन मीना कुमारी का आज जन्मदिन है. वे इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा थीं, जिनके बारे में यह कहा जाता है कि उन्होंने एक्टिंग के लिए कभी गिल्सरीन का इस्तेमाल नहीं किया. उनकी अभिनय में इतना दम था कि जब वे पर्दे पर रोती थीं, तो उनके आंसू निकल आते थे और […]
वहीं कई लोगों का यह भी कहना है कि जिंदगी ने मीना कुमारी को इतने दर्द दिये कि वह ट्रेजिडी क्वीन बन गयीं. उनका व्यक्तित्व भी अद्भुत था, उनकी आवाज में अजीब सी कशिश थी और उनकी नजरें बोलती थीं. मीना कुमारी की मौत के बाद उनके पति कमाल अमरोही ने बताया था कि कोमा में जाने से पहले मंजु (मीना कुमारी) ने कहा था, मेरे जाने का वक्त आ गया है चंदन( कमाल अमरोही) मैं तुम्हारी बांहों में सोना चाहती हूं. मीना कुमारी एक बेहतरीन शायर भी थीं.
मीना कुमारी का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में एक अगस्त 1932 में हुआ था. उनके पिता के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वे अस्पताल का बिल चुकाते, तो उन्हें अनाथालय में छोड़ दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें घर वापस लाया गया. गरीबी के कारण ही उन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करना पड़ा, उनके बचपन का नाम माहजबीं था. 1943 में आयी फिल्म बच्चों का खेल में वे हीरोइन बनकर आयीं और उन्हें नाम मिला मीना कुमारी.
मीना कुमारी के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने जिससे भी प्यार किया उसने उसके साथ धोखा किया. मीना कुमारी की मुलाकात 1951 में कमाल अमरोही से हुई थी. उसी दौरान मीना कुमारी के कार का एक्सीडेंट हुआ था, तब कमाल साहब ने मीना कुमारी का बहुत ख्याल रखा था. जिसके कारण दोनों करीब आ गये. 1952 में मीना कुमारी और कमाल अमरोही ने गुपचुप तरीके से निकाल कर लिया. लेकिन इस शादी को काफी दिनों तक छुपा कर रखा गया. कमाल अमरोही मीना कुमारी से 16 साल बड़े थे और पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे. इन दोनों के संबंध में दूरी का कारण यह बताया जाता है कि मीना कुमारी बच्चा चाहती थीं, लेकिन कमाल साहब इसके लिए तैयार नहीं थे और फिर दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गयीं.
इसी बीच मीना कुमारी के जीवन में धर्मेंद्र आये, जो उनसे जूनियर थे. मीना कुमारी का उनसे जुड़ाव हो गया और वह उनसे प्रेम करने लगी और धर्मेंद्र के कैरियर को ऊंचाई पर ले जाने में काफी मदद की, लेकिन धर्मेंद्र ने उन्हें इस्तेमाल करके छोड़ दिया. धर्मेंद्र की इस बेवफाई से मीना कुमारी टूट गयीं और बहुत शराब पीने लगी. उन्हें नींद ना आने की बीमारी हो गयी थी, अत्यधिक शराब पीने के कारण अंतत: 31 मार्च 1972 में मीना कुमारी का देहांत हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement