हर बात में कंगना का नाम क्यों घसीटना: हंसल मेहता
मुंबई: फिल्म निर्देशक हंसल मेहता का कहना है कि यह देखकर उन्हें गुस्सा आता है कि उनकी ‘अच्छी दोस्त, कलाकार, सहयोगी’ कंगना रनौत का नाम हर बात में घसीटा जा रहा है. मेहता एक अखबार की उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें दावा किया गया है कि जिस तरीके से उनकी फिल्म ‘सिमरन’ […]
मुंबई: फिल्म निर्देशक हंसल मेहता का कहना है कि यह देखकर उन्हें गुस्सा आता है कि उनकी ‘अच्छी दोस्त, कलाकार, सहयोगी’ कंगना रनौत का नाम हर बात में घसीटा जा रहा है. मेहता एक अखबार की उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें दावा किया गया है कि जिस तरीके से उनकी फिल्म ‘सिमरन’ का पहला ट्रेलर दिखाया गया है उससे कंगना नाखुश हैं और उन्होंने इसमें कांट छांट कराने का फैसला लिया है. हालांकि हंसल मेहता ने ऐसी खबरों को सिरे से खारिज किया है.
मेहता ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘सभी अटकलें झूठी, दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह मनगढंत है. मैंने अपनी टीम के साथ मिलकर काम किया है और मेरे कलाकार उस सहयोग का अभिन्न हिस्सा हैं. यह मुझे गुस्सा दिलाता है कि हर बार कुछ दुर्भावनापूर्ण बातें फैलाई जाती हैं, लोग बेमतलब अपनी बेवकूफी भरी साजिश में कंगना को घसीटते हैं. वह बहुत अच्छी दोस्त, कलाकार और सहयोगी हैं.’ खबर में यह भी दावा किया गया है कि मेहता का मानना है कि निर्देशक विशाल भारद्वाज को ‘रंगून’ का संपादन करने के दौरान कंगना की सलाह सुननी चाहिए थी.
बहरहाल, मेहता ने कहा कि अफवाहों में भारद्वाज का नाम लाना द्वेषपूर्ण है क्योंकि वह निर्देशक की करीबी दोस्त हैं. बता दें कि कंगना ‘सिमरन’ के अलावा आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क़्वीन ऑफ़ झांसी’ को लेकर बिजी हैं. फिल्म में वे रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के लिए वे घुड़सवारी और तलवार चलाना भी सीख रही हैं. हाल ही में वे इस फिल्म के सीन के दौरान घायल हो गई थी. इस फ़िल्म के राइटर बॉलीवुड के जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र हैं जिन्होंने ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली द कनक्लूजन’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सफल फिल्में लिखी हैं. फिल्म का निर्देशन कृष कर रहे हैं.