21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#omshantiom: बाबा रामदेव करेंगे नये रियेलिटी शो को जज, जानें क्‍या होगा खास…?

टीवी रियेलिटी शोज़ में हम अब तक डांस, सिंगिग, कॉमेडी, डेटिंग, स्टंट और बिग बॉस के घर जैसी पॉलिटिक्स का तड़का देख चुके हैं. अब इसी कड़ी में एक नया शो शुरू होने जा रहा है और इस शो के गेस्‍ट होंगे योग गुरू बाबा रामदेव. जी हां बाबा रामदेव एक रियेलिटी शो के जज […]

टीवी रियेलिटी शोज़ में हम अब तक डांस, सिंगिग, कॉमेडी, डेटिंग, स्टंट और बिग बॉस के घर जैसी पॉलिटिक्स का तड़का देख चुके हैं. अब इसी कड़ी में एक नया शो शुरू होने जा रहा है और इस शो के गेस्‍ट होंगे योग गुरू बाबा रामदेव. जी हां बाबा रामदेव एक रियेलिटी शो के जज बने नजर आयेंगे जिसमें कंटेस्टेंट्स सिर्फ भजन गाते नजर आयेंगे. इसे सिंगिंग शो की अगली कड़ी कहा जा सकता है लेकिन बस भजन वाला कॉन्‍सेप्‍ट नया है. कहा जा रहा है कि बाबा रामदेव का यह शो सबसे हटकर होनेवाला है.

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ के सेट पर पहुंचे शाहरुख-अनुष्‍का, आ गया तेंदुआ

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से लेकर डांस रियेलिटी शोज में नजर आ चुके बाबा रामदेव इस शो में बहुत कुछ नया करने जा रहे हैं. इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर की मुताबिक, बाबा रामदेव इस शो को जज करते नजर आयेंगे. उन्‍हें शो में महागुरु की जगह दी जायेगी. वहीं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा भी इस शो में जज के तौर पर दिखेंगी. कहा जा रहा है कि इस शो से शेखर रविजानी और कनिका कपूर भी जज की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

इस वजह से अनुष्‍का के हाथों फिसली ‘साहो’, प्रभास संग दिख सकती हैं ये ‘हसीना’

शो का नाम ‘ओम शांति ओम’ रखा गया है. शाहरुख खान के साथ-साथ इस शो का एक कनेक्शन अभिनेता आमिर खान की ‘दंगल’ से भी है. दरअसल फिल्‍म में आमिर के भतीजे की भूमिका निभा चुके अपार शक्ति इस रियेलिटी शो के होस्‍ट होंगे. बताया जा रहा है कि लाइफ ओके पर शुरू होने जा रहे इस शो की ग्रैंड ओपनिंग के दौरान स्‍पेशल गेस्‍ट के तौर पर रणवीर सिंह और ‘नागिन’ फेम मौनी रॉय को बुलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें