22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान-शाहरख की असफल फिल्मों को लेकर जानें क्‍या बोले आमिर खान ?

मुंबई: अभिनेता आमिर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म की ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हाल ही में आमिर ने शाहरुख खान और सलमान खान की असफल फिल्‍मों को लेकर कहा कि सलमान और शाहरुख दोनों ही बड़े कलाकार हैं और उनकी हालिया फिल्मों के सफल नहीं होने से […]

मुंबई: अभिनेता आमिर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म की ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हाल ही में आमिर ने शाहरुख खान और सलमान खान की असफल फिल्‍मों को लेकर कहा कि सलमान और शाहरुख दोनों ही बड़े कलाकार हैं और उनकी हालिया फिल्मों के सफल नहीं होने से उनके स्टारडम पर सवाल नहीं उठाने चाहिये. बॉक्स आफिस पर सलमान खान की सफल फिल्मों की रफ्तार उस समय अचानक रक गयी, जब उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ सफल नहीं हो सकी, जबकि शाहरुख खान भी बॉक्स ऑफिस हिट के लिये संघर्ष कर रहे हैं.

तीन खानों के बीच में क्या वह सबसे अधिक कमाई करने वाले सुपरस्टार हैं? इस पर आमिर ने कहा, आपको समझना चाहिये कि रचनात्मक कार्य बहुत अप्रत्याशित है. हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं. कभी हम सफल हो जाते हैं, कभी सफल नहीं होते हैं. मुझे नहीं लगता कि एक या दो फिल्मों से किसी का स्टारडम प्रभावित होता है. उन्होंने कहा, ‘सलमान और शाहरुख दोनों बडे कलाकार हैं. वह दोनों महानायक हैं. मैं उनके काम का प्रसंशक हूं. मैं वास्तव में इस तरह से तुलना नहीं करना चाहता. सभी लोग अद्वितीय और अलग हैं. 52 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि फिल्मी दुनिया में बहुत से लोग और विषय हैं और वह किसी स्टारडम को हासिल करने का प्रयास नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘अपने दर्शकों और प्रसंशकों के साथ मेरा बहुत आत्मीय संबंध है और कभी कभी मुझे लगता कि इसे बनाने में कई साल लगे हैं, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं. मैं इसके लिये अपने प्रशसंकों का बहुत आभारी हूं. हम लोगों में से कितने लोगों को ऐसी किस्मत मिलती है कि जिन्हें अपना काम करने में मजा आता हो.’ आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर लांच किया. यह फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होगी. ट्रेलर पेशकश के दौरान आमिर खान ने फोटो पत्रकार राजू उपाध्याय को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. हाल में ही एक दुर्घटन में उनकी मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें