12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#JHMS: शाहरुख-अनुष्‍का की ”जब हैरी मेट सेजल” देखने के ये हैं 5 कारण…!

सिनेप्रेमी बड़ी बेसब्री से शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का इंतजार कर रहे हैं. फिल्‍म कल रिलीज होने जा रही है और एडवांस बुकिंग को लेकर भी दर्शकों में उत्‍साह देखा जा सकता है. इम्तियाज अली की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्‍म में कई खासियतें हैं जो दर्शकों को आकर्षित […]

सिनेप्रेमी बड़ी बेसब्री से शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का इंतजार कर रहे हैं. फिल्‍म कल रिलीज होने जा रही है और एडवांस बुकिंग को लेकर भी दर्शकों में उत्‍साह देखा जा सकता है. इम्तियाज अली की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्‍म में कई खासियतें हैं जो दर्शकों को आकर्षित करनेवाली है. रोमांटिक फिल्‍में सदाबहार होती है जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाती है. ऐसे में अगर फिल्‍म के लीड स्‍टार्स आपके फेवरेट हैं तो पूरा पैसा वसूल. शाहरुख और अनुष्‍का ने फिल्‍म का प्रमोशन भी खूब जोर-शोर से किया है और माना जा रहा है कि फिल्‍म वीकेंड पर शानदार कमाई कर सकती है. खैर यह तो फिल्‍म के रिलीज होने के बाद ही पता चल पायेगा कि वो कौन सा नया रिकॉर्ड कायम करती है. जानें फिल्‍म से जुड़े वो 5 कारण जिस वजह से प्रशंसकों को यह फिल्म देखनी चाहिये…

एक रोमांटिक लवस्‍टोरी…

शाहरुख खान को ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहा जाता है. ऐसे में उनके फैंस किसी भी हाल में इस फिल्‍म को मिस नहीं करना चाहेंगे. फिल्‍म में भी शाहरुख के रोमांटिक अंदाज को दिखाया गया है जो दर्शकों को एकबार फिर इम्‍प्रेस करेगी. इस फिल्‍म में एक ऐसा रोमांस है जो ताजगी भरा है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘जब हैरी मेट सेजल’ का रोमांस देख दर्शकों भी रोमांस से भर उठेंगे. मिनी ट्रेलर में दिखाया गया है कि शाहरुख एक रोमांटिक किंग तो हैं ही साथ ही वे लड़कियों को बुरी नजर से देखते हैं. शाहरुख जब भी किसी गाने में दोनों हाथ उठाकर अपना रोमांटिक वाला पोज देते हैं तो वैसे भी उनकी फैंस की धड़कनें रुक जाती है. कुछ ऐसा ही रोमांस इस फिल्‍म में देखने को मिलेगा.

हैरी और सेजल की कैमेस्‍ट्री

शाहरुख और अनुष्‍का की कैमेस्‍ट्री तो दर्शकों ने ‘रब ने बना जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ फिल्‍म में भी खूब पसंद की थी. दोनों ही फिल्‍में बॉक्स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्टर साबित हुई थी. दोनों की कैमेस्‍ट्री का जादू फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. फिल्‍म के ट्रेलर में दोनों की नोंक-झोंक, एकदूसरे को इग्‍नोर करना, फिर रोमांटिक अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. अनुष्‍का जहां गुजराती बोलती नजर आ रही है वहीं शाहरुख पंजाबी मुंडे का किरदार निभा रहे हैं. अपने चंचल और प्‍यारे स्‍वभाव की बदौलत शाहरुख-अनुष्‍का दर्शकों का प्‍यार पाने में कामयाब होंगे. इन दोनों की जादूई केमिस्ट्री का दीदार करने के लिए प्रशंसक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इम्तियाज अली का जादू…

फिल्‍ममेकर इम्तियाज अली अपनी फिल्‍मों में डिफ्रेंट लवस्‍टोरी को परोसने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्‍म ‘जब वी मेट’, ‘रॉकस्‍टार’ और ‘लव आज कल’ आज भी दर्शकों को रोमांटिक कर देती है. उन्‍होंने अपने सिने करियर में कई अदभुत रोमांटिक कहानियां दी है. उन्‍होंने पहली बार अपनी फिल्‍म में शाहरुख को डायरेक्‍ट किया है. इम्तियाज अली ने इस फिल्‍म को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया ‘जब हैरी मेट सेजल’ में शाहरुख के साथ काम करना काफी अच्छा अनुभव रहा और उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म में वह शाहरख की प्रतिभा को सही ढंग से पेश कर पाये हैं.

गाने, जो यात्रा को मधुर बनाते हैं…

प्रीतम चक्रवर्ती के साउंडट्रैक प्रशंसकों को हमेशा से ही पसंद आए हैं और इस फिल्म का हर गीत लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस फिल्‍म के गाने आपको एक नयी रोमांटिक यात्रा का अनुभव करायेंगे. चाहे वो ‘बटरफ्लाई’ हो, सफर या हवाएं या फिर ‘फुर्र’ इस एलबम में हर मूड के लिए एक से बढ़कर एक गीत हैं. सभी गानों में शाहरुख-अनुष्‍का एनर्जीफुल नजर आ रहे हैं और दोनों की कैमेस्‍ट्री में शानदार लग रही है. गाने यूथ को ध्‍यान में रखकर भी बनाये गये हैं.

फिल्‍म में सियापा भी है!

फिल्म के मिनी ट्रेलर्स को लोगों ने खूब पसंद किया. किसी भी शाहरुख-अनुष्‍का एक रिंग को ढूढंते नजर आये तो किसी में एकदूसरे पर गुस्‍सा करते. शाहरुख एक टूरिस्ट गाइड हैं तो सेजल एक टूरिस्‍ट. दोनों की मुलाकात तो हो जाती है लेकिन फिर सियापा शुरू. दोनों की कैमेस्‍ट्री के बीच अंगूठी का सियापा, तो कभी शाहरुख का अनुष्‍का को भगाने के लिए कई तरह की कोशिश करना. सफर दिजचस्‍प है, रोचक है और रोमांटिक भी. लेकिन इसमें सियापा भी है !

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें