आजमी के फैशन शो के लिए रैंपर पर उतरे बिग बी, रणबीर
मुंबई: महिला सशक्तिकरण के समर्थन में अभिनेत्री शबाना आजमी द्वारा आयोजित फैशन शो में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की, जिसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन सहित रणबीर कपूर भी शामिल थे.कल रात आजमी के गैर सरकारी संगठन मिजवान वेलफेयर सोसायटी के वार्षिक समारोह में ‘मिजवान फैशन शो 2014’ का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चन, रणबीर, […]
मुंबई: महिला सशक्तिकरण के समर्थन में अभिनेत्री शबाना आजमी द्वारा आयोजित फैशन शो में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की, जिसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन सहित रणबीर कपूर भी शामिल थे.कल रात आजमी के गैर सरकारी संगठन मिजवान वेलफेयर सोसायटी के वार्षिक समारोह में ‘मिजवान फैशन शो 2014’ का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चन, रणबीर, फरहान अख्तर, सिद्धार्थ मल्होत्र और अक्षय कुमार जाने माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के परिधान में सजे नजर आए.
इस गैर सरकारी संगठन की स्थापना कैफी आजमी ने की थी और अब नम्रता गोयल के साथ मिलकर शबाना इसका संचालन करती हैं. कार्यक्रम का विषय था – ‘मेन फॉर मिजवान’. बच्चन (71) ने बंद गले के चिकनकारी वाले अचकन के साथ पठानी सलवार पहन रखी थी, वहीं फरहान नीली शेरवानी में तो रणबीर भारी चिकनकारी की कढाई और दुपट्टे के साथ रैंप पर दिखे.बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘मनीष मल्होत्र के डिजाइन किए पोशाकों में कई सहयोगी और कई खूबसूरत महिलाएं रैंप पर चहलकदमी कर रहे थे. यह एक संतोषजनक अनुभव था.’’ ‘मेन फॉर मिजवान’ इस संगठन द्वारा आयोजित चौथा फैशन शो है जिसमें मिजवान की लडकियों द्वारा निर्मित कई आकर्षक चिकनकारी के काम देखने को मिले. इस संगठन का उद्देश्य ग्रामीण भारत में औरतों और बच्चियों का सशक्तिकरण करना है.
कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों में अमिताभ बच्चन उनकी पत्नी जया, काजोल और उनकी बहन तनीषा, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, नीतू कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सोनाली बेंद्रे, सुष्मिता सेन, रिचा चड्ढा, फरहान अख्तर, परिणीती चोपडा, सिद्धार्थ मल्होत्र, जावेद अख्तर, कल्कि कोचलिन और अदिति राव हैदरी ने शिरकत की.