बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अब उत्तर प्रदेश में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसेडर होंगे. इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की. अक्षय अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ में लोगों को शौचालय के प्रति जागरुक करते नजर आयेंगे. इस कार्यक्रम में अक्षय की कोस्टार भूमि पेडनेकर भी उनके साथ यहां मौजूद थी. अक्षय ने सीएम योगी से मुलाकात की तसवीर ट्विटर पर शेयर की है. वहीं अक्षय की फिल्म यूपी में टैक्स फ्री भी कर दी गई है. अक्षय ने फिल्म के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. मोदी ने फिल्म के ट्रेलर की सराहना की थी.
लखनऊ में इस कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी खुद ट्विटर पर दी है. इस फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया था. हर तरफ इस ट्रेलर की चर्चा रही है. फिल्म शुरुआत से चर्चा में रही, पहले अपने टाइटल को लेकर, फिर पोस्टर को लेकर और अब ट्रेलर को लेकर.
ट्रेलर की शुरूआत नाटकीय ढंग से होती है और फिर अक्षय, भूमि को अपनी दुल्हन बनाकर अपने घर लाता है. लेकिन ससुराल में टॉयलेट न होने की वजह से भूमि इसका विरोध करती है और मायके लौट जाती है. ऐसे में अक्षय कुमार का किरदार टॉयलेट बनवा कर पत्नी को घर वापस लाने का निश्चय करता है.
ट्रेलर में हमारे समाज की सोच और महिलाओं के प्रति उसके रवैये को दर्शाया गया है. फिल्म का निर्देशन नारायण सिंह ने की है. ट्रेलर को लेकर कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने भी अपनी प्रतिकियाएं दी है और फिल्म के सब्जेक्ट को दमदार बताया है. फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह कर रहे हैं. यह स्वच्छ भारत अभियान की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम कहानी है. फिल्म में भूमि पेडेनकर, अनुपम खेर और सना खान भी हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.