दीपिका पादुकोण की फर्जी न्‍यूड फोटो वायरल, ये अभिनेत्र‍ियां भी हो चुकी हैं शिकार

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एक फर्जी फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो में दीपिका के फेस को फोटोशॉप करके एक न्‍यूड मॉडल के साथ लगा दिया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर इस तसवीर को दीपिका न्‍यूड फोटोशूट बताकर खूब फैलाया जा रहा है. लेकिन तसवीर में दिख रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 4:34 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एक फर्जी फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो में दीपिका के फेस को फोटोशॉप करके एक न्‍यूड मॉडल के साथ लगा दिया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर इस तसवीर को दीपिका न्‍यूड फोटोशूट बताकर खूब फैलाया जा रहा है. लेकिन तसवीर में दिख रही लड़की दीपिका नहीं है. शेयर की गई फोटो को Maxim मैग्‍जीन का कवर पेज बताया जा रहा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि Maxim मैगजीन के लिए दीपिका ने न्‍यूड फोटो क्लिक करवाई है. लेकिन सच्‍चाई यह नहीं है. दीपिका ने Maxim मैगजीन के लिए जो फोटो क्‍लिक करवाइ थी वो ये रही…


दीपिका बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं और वे फिजि़क को भी मेंटेन रखती हैं. ऐसे में तस्‍वीर देखकर साफहो जायेगा कि यह दीपिका की तस्‍वीर नहीं है. कवर पेज में ‘सुपरवुमन’ लिखा है. इस तस्वीर में फुर्सत से फोटोशॉप किया गया है और लोग इसे सही मानकर वॉट्सऐप पर शेयर कर रहे हैं. वहीं मैगजीन की टीम ने कहा है कि वो इसके खिलाफ एक्‍शन लेंगे क्‍योंकि उनके ब्रांड नेम को तो खराब किया ही जा रहा है, दीपिका की इमेज को भी बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. वे जल्‍द ही इस मामले में दीपिका से भी बात करेंगे.

दीपिका पहली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं जिनकी ऐसी फोटो वायरल हो रही है, इससे पहले करीना कपूर खान, सोनाक्षी सिन्हा और विद्या बालन भी इसका शिकार हो चुकी हैं. उनकी भी फर्जी अश्लील फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

Next Article

Exit mobile version