किताबों का लुत्फ उठा रहीं हैं सोनम
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी नयी फिल्म खूबसूरत की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. वह अब किताबें पढ़ कर वक्त बिता रही हैं और इसका आनंद ले रही हैं. उन्होंने लिखा है कि अभी उन्होंने डोना टार्ट की किताब द गोल्डफिंच पढ़ कर खत्म की है. एक मजेदार अध्ययन के बाद उन्होंने कहा कि अर्से […]
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी नयी फिल्म खूबसूरत की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. वह अब किताबें पढ़ कर वक्त बिता रही हैं और इसका आनंद ले रही हैं. उन्होंने लिखा है कि अभी उन्होंने डोना टार्ट की किताब द गोल्डफिंच पढ़ कर खत्म की है. एक मजेदार अध्ययन के बाद उन्होंने कहा कि अर्से से इतनी मजेदार किताब नहीं पढ़ी थी.