21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में सुधार, अभी भी आईसीयू में: अस्पताल

मुंबई: शरीर में पानी की कमी और गुर्दे की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत में सुधार हो रहा है लेकिन निगरानी के लिए उन्हें अभी भी आईसीयू में रखा गया है. 94 साल के अभिनेता को शरीर में पानी की कमी और मूत्र नली में संक्रमण की शिकायत के […]

मुंबई: शरीर में पानी की कमी और गुर्दे की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत में सुधार हो रहा है लेकिन निगरानी के लिए उन्हें अभी भी आईसीयू में रखा गया है. 94 साल के अभिनेता को शरीर में पानी की कमी और मूत्र नली में संक्रमण की शिकायत के बाद बुधवार सुबह उपनगरीय बांद्रा इलाके स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है, ताकि नसों के माध्यम से उनका मेडिकेशन किया जा सके. पीटीआइ ने अस्पताल सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि उनकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है.

लीलावती अस्पताल के वाईस-प्रेसिडेंट अजय कुमार पांडेय ने कहा, ‘उनकी सेहत में सुधार है. वह ठीक हैं. उनका केराटिन स्तर कम हुआ है. वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं, लेकिन आईसीयू में हैं. उम्र के लिहाज से हमने उन्हें निगरानी में रखा है.’ पांडेय ने कहा, ‘वह अभी कुछ और दिन अस्पताल में रहेंगे.’ दिल्ली से भी डॉक्टरों व मेडिकल सुपरीटेंडेंट के माध्यम से दिलीप कुमार के स्वास्थ्य पर पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि उनके शरीर का डिहाइड्रेशन ही परेशानी का एकमात्र बड़ा कारण है क्योंकि, डिहाइड्रेशन किडनी व शरीर के अन्य दूसरे अंगों पर असर करता है. इसके अलावा उन्हें कोई बड़ी परेशानी नहीं है.

उन्हें भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा दिलीप कुमार को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ से भी सम्मानित किया गया है. दिलीप कुमार का असली नाम मुहम्मद युसुफ़ खान है. उनका जन्म पेशावर (पाकिस्‍तान) में हुआ था. विभाजन के वक्त उनके पिता मुंबई आ बसे थे और यहीं से उन्होंने हिंदी फिल्मों मे काम करना शुरू किया. उनकी उल्लेखनीय फिल्‍मों में ‘अंदाज ‘, ‘आन ‘, ‘मधुमति ‘, ‘देवदास ‘, ‘मुगल-ए-आजम ‘, ‘गंगा जमुना ‘, ‘क्रांति ‘ और ‘कर्मा’ आदि हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘किला’ साल 1998 में रिलीज हुई थी.

दिलीप कुमार को 1994 में भारतीय सिनेमा के सबसे बडे सम्मान दादा साहब फाल्के अवार्ड और 2015 में दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. पद्म विभूषण देने के लिए खुद गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुंबई उनके घर गये थे. दिलीप कुमार ने मशहूर अदाकारा सायरा बानो से साल 1966 मे शादी की थी. शादी के समय दिलीप कुमार 44 वर्ष और सायरा बानो की 22 वर्ष की थीं. दोनों हर मोड़ पर एकदूसरे के साथ रहे हैं. उनकी अपनी कोई संतान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें