Loading election data...

गिरफ्तार हो सकती हैं अभिनेत्री राखी सावंत, पढ़ें क्या है मामला

लुधियाना (पंजाब) : पंजाब की एक अदालत ने राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जानकारी के अनुसार अदालत ने अभिनेत्री राखी सांवत की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी और सांप्रदायिक संवेदनाओं को ठोस पहुंचाने के एक मामले में सोमवार को अदालत के समक्ष पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 7:42 AM

लुधियाना (पंजाब) : पंजाब की एक अदालत ने राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जानकारी के अनुसार अदालत ने अभिनेत्री राखी सांवत की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी और सांप्रदायिक संवेदनाओं को ठोस पहुंचाने के एक मामले में सोमवार को अदालत के समक्ष पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ एक ताजा गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

न्यायिक मजिस्ट्रेट विश्व गुप्ता ने मामले की सुनवाई के लिए पांच सितंबर की तारीख निर्धारित की. इस बीच राखी के वकील ने जिला सत्र के न्यायाधीश गुरबीर सिंह की अदालत में एक आवेदन दायर कर राखी के अमेरिका में होने के कारण सोमवार को अदालत में पेश नहीं हो पाने पर याचिका पर जमानत देने की मांग की.

पढें, आखिर अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ क्यों जारी किया गया गिरफ्तारी वारंट

वकील नरीन्द्र आदिया ने गत वर्ष नौ जुलाई को राखी के खिलाफ एक शिकायत दायर कर दावा किया था कि उनकी एक निजी टेलीविजन चैनल पर कथित तौर पर की गयी एक टिप्पणी से वाल्मिकी समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version