16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड फिल्म सन ऑफ इंडिया की शूटिंग रांची, जमशेदपुर, देवघर और रामगढ़ के विभिन्न लोकेशन में

जैकी श्रॉफ, गोविंदा और प्रीति झंगियानी निभा रहे हैं भूमिका रांची : ओजल एंड ओवी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही बॉलीवुड फिल्म सन अॉफ इंडिया का मुहूर्त सोमवार को रांची स्थित होटल रेडिशन ब्लू में हुआ. मुख्य रूप से आरआरडीए के अध्यक्ष परमा सिंह, फिल्म के निदेशक मनोज नारायण, अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल, प्रीति झंगियानी, […]

जैकी श्रॉफ, गोविंदा और प्रीति झंगियानी निभा रहे हैं भूमिका
रांची : ओजल एंड ओवी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही बॉलीवुड फिल्म सन अॉफ इंडिया का मुहूर्त सोमवार को रांची स्थित होटल रेडिशन ब्लू में हुआ.
मुख्य रूप से आरआरडीए के अध्यक्ष परमा सिंह, फिल्म के निदेशक मनोज नारायण, अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल, प्रीति झंगियानी, अभिनेता मुकुल देव आदि उपस्थित थे. सन ऑफ इंडिया में बॉलीवुड के बहुचर्चित अभिनेता जैकी श्रॉफ, गोविंदा, अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल, प्रीति झंगियानी, मुकुल देव को लीड रोल मिला है. इस फिल्म में सबसे खास बात यह कि झारखंड से उभरते हुए कलाकार जूनियर मो शाहरूख खान को भी बड़ी भूमिका मिली है़
इसके साथ ही फिल्म में रांची के कलाकार शांतनु सिन्हा, विजय प्रभाकर, रितेश गुप्ता आदि भी शामिल हैं. फिल्म के निदेशक, राइटर मनोज नारायण ने पत्रकारों को बताया कि फिल्म सन ऑफ इंडिया विश्व शांति, प्रेम, मोहब्बत और इंसानियत पर आधारित है. आज हर एक देश अपने पड़ोसी देशों से परेशान है.
स्थिति तनावपूर्ण बनी है़ इसे कैसे प्रेम और इंसानियत से ठीक किया जाये. इस फिल्म में यह संदेश विश्व के देशों को दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग झारखंड में 80 प्रतिशत एवं मॉरिशस, नेपाल में 20 प्रतिशत की जायेगी. शूटिंग रांची, जमशेदपुर, देवघर अौर रामगढ़ के विभिन्न लोकेशन में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें