दीपिका को उनके पिता ने दिया था पत्र, गुजरात बोर्ड के पाठ्यक्रम में हुआ शामिल

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पिछले साल एक अवार्ड समारोह में अपने पिता प्रकाश पादुकोण द्वारा दिए गए पत्र को पढ़कर हर किसी के दिल को छू लिया था. अभिनेत्री ने ‘पीकू’ में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त करने पर एक स्वीकृति भाषण के रूप में यह पत्र पढ़ा. यह पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 1:25 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पिछले साल एक अवार्ड समारोह में अपने पिता प्रकाश पादुकोण द्वारा दिए गए पत्र को पढ़कर हर किसी के दिल को छू लिया था. अभिनेत्री ने ‘पीकू’ में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त करने पर एक स्वीकृति भाषण के रूप में यह पत्र पढ़ा. यह पत्र एक बाप-बेटी के अटूट रिश्ते की गवाही था जिससे वहां पर मौजूद हर शख्स महसूस कर पा रहा था. जबकि भावनात्मक शब्द हमारे दिमाग और दिलों में अभी भी ताज़ा हैं, क्या आपको पता है कि स्कूल के पाठ्यक्रम में एक अध्याय है जो केवल इस पत्र को समर्पित है.

दीपिका पादुकोण के एक प्रशंसक ने अभिनेत्री को ट्विटर पर इस अध्याय के बारे में जागरूक किया, जो दीपिका द्वारा पढ़े गए उस पत्र को समर्पित है जिसे अभिनेत्री ने एक पुरस्कार समारोह में पढ़ा था. विषय के तहत सूचीबद्ध "लेटर्स फ्रॉम फादर", इस पत्र को 12 वें मानक गुजरात बोर्ड के पाठ्यक्रम में जगह मिल गयी है. प्रेरणादायक पत्र में अभिनेत्री के पिता प्रकाश पदुकोण द्वारा लिखे गए ज्ञान के शब्द थे. कई साल पहले, एक पिता ने अपनी बेटि दीपिका और अनिशा पदुकोण के प्रति अपने दिल की भावनाओ को शब्दों में पिरोया था.

यह पत्र सिर्फ एक भावनात्मक पिता का पत्र नहीं जो अपने जीवन के अनुभवों को बांट रहा था बल्कि एक गुरु का पत्र है जो उनका मार्गदर्शक दूत हैं. जैसा ही दीपिका पादुकोण को ‘पीकू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला, अभिनेत्री ने अपने जीवन के भावनात्मक खजाने को साझा करने का मौका उठाया.

प्रशंसक ने लिखा, " मेरे भाई की पाठ्यपुस्तक में @padukoneprakash’s letter to @deepikapadukone and @anishapadukone पर एक संपूर्ण अध्याय है." दीपिका पादुकोण स्पष्ट रूप से आश्चर्यचकित थी और अपने प्रशंसक को जवाब देते हुए कहा,"वाह!"

Next Article

Exit mobile version