सिमरन ट्रेलर: तलाकशुदा महिला के किरदार में कंगना रनौत, देखें वीडियो

बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना रनौत एकबार फिर अपने दमदार किरदार से दर्शकों को हैरान करनेवाली है. फिल्‍म में कंगना ने एक तलाकशुदा महिला का किरदार निभाया है, जिसे जुआ खेलने और चोरी करने की आदत है. ट्रेलर में कंगना के कई रूप सामने आ रहे हैं. कहीं वे मस्‍ती करती नजर आ रही है तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 11:32 AM

बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना रनौत एकबार फिर अपने दमदार किरदार से दर्शकों को हैरान करनेवाली है. फिल्‍म में कंगना ने एक तलाकशुदा महिला का किरदार निभाया है, जिसे जुआ खेलने और चोरी करने की आदत है. ट्रेलर में कंगना के कई रूप सामने आ रहे हैं. कहीं वे मस्‍ती करती नजर आ रही है तो कहीं रोती हुई और अंदर से टूटी हुई नजर आ रही हैं. ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि एक तलाकशुदा महिला को कैसे-कैसे सवालों से रुबरु होना पड़ता है, लोग की सोच क्‍या है? हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में कंगना का एक कवियित्री साइड भी दिखाया गया है.

ट्रेलर की शुरुआत में ही स्‍वतंत्रता की तुलना तितलियों और सूरज की किरणों से की गई है. कंगना की जिंदगी में सबकुछ अच्‍छा नहीं है. जिस लड़के में वो दिलचस्‍पी रखती है कि वो सिमरन का चेहरा भी नहीं देखना चाहता, इसके बावजूद वो शैंपेन का ग्‍लास लेकर मुस्‍कुराती है. इस मुस्‍कुराते चेहरे के पीछे छुपा दर्द क्‍या है? इस बात का पता तो सितंबर में फिल्‍म के रिलीज होने के बाद ही पता चल जायेगा. इस फिल्‍म का दर्शक भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे क्‍योंकि उनकी पिछली फिल्‍म ‘रंगून’ ने दर्शकों को निराश किया था. इस फिल्‍म में वे कंगना को नये किरदार में देखने के लिए उत्‍साहित हैं.

इसे भी पढि़ए: ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार बनवा रहे हैं 24 घंटे में 24 टॉयलेट, देखें वीडियो

ट्रेलर के एक-दो सीन्‍स को देखकर आपको उनकी सुपरहिट फिल्‍म ‘क्‍वीन’ की याद आ जायेगी. कुछ समय पहले ‘सिमरन’ का टीजर भी रिलीज किया गया था जिसमें कंगना कई अलग-अलग लुक्‍स में नजर आई थी. वीडियों में उन्‍हें बेफिक्र और बिंदास दिखाया गया था. कंगना ने इस फिल्‍म के लिए विदेश में ट्रेनिंग भी ली थी. फिल्‍म 15 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version