मुंबई:अभिनेत्री सोनम कपूर का मानना है कि चुनावी मौसम में महिलाओं को चालाक बनने की जरूरत है. उनका कहना है कि बदलाव के लिए महिलाओं को खुद को बदलना होगा. राजनीति सर्कस से कम नहीं है.
हम इस पर सिर्फ बातचीत और कुछ होने की उम्मीद नहीं कर सकते. लोकसभा चुनाव में 81.4 करोड़ व्यस्क जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. जो देश में बदलाव की उम्मीद कर रही है, लेकिन सोनम अलग विचार रखती हैं. सोनम मानती हैं कि चुनाव में गरिमा खत्म होती जा रही है.
उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं राजनीति के बारे में सकारात्मक होना चाहती हूं, लेकिन मैं यथार्थवादी सोच रखूंगी. मुझे लगता है बदलाव बहुत धीरे आएगा. हम किसे वोट दें? हम किससे बात करें? यह सर्कस हो गया है? यह अप्रिय हो गया है.