बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ भी खुद को सेंसर बोर्ड से नहीं बचा पाई. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म पर 8 वर्बल कट लगाये हैं. बोर्ड ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. इससे पता चलता है कि स्वच्छ भारत अभियान जैसे विषय पर बनी फिल्म को भी बिना कट के पास नहीं किया जा सकता. बोर्ड ने अक्षय कुमार द्वारा बोले गये कुछ संवादों पर भी कट लगाये हैं. वहीं अक्षय इनदिनों फिल्म के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. हाल ही में अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने 24 घंटे में 24 टॉयलेट की बात कही थी.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार सीबीएफसी के एक सूत्र ने बताया, एक सीन में अक्षय अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी से कहते हैं- तुमने मुझे तीन बार जगाया है, मैं कोई सांड हूं क्या. वहीं दूसरे सीन में एक किरदार कहता है वो अपने कानों पर जनेऊ (जिसे ब्राह्मण धारण करते है) रखकर शौच के लिए जाता है. हमें इस तरह की पवित्र चीज को ऐसे पैमाने से जोड़ने को कोई कारण नजर नहीं आया. इसके अलावा फिल्म से हरामी शब्द को भी हटाने के लिए कहा गया है. इस तरह फिल्म में कुछ 8 कट्स लगाये गये हैं.
‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार बनवा रहे हैं 24 घंटे में 24 टॉयलेट, देखें वीडियो
फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. फिल्म दर्शकों को स्वच्छ के महत्व के बारे में बताती नजर आयेगी. फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय देशभर में घूम-घूम कर खुले में शौच न करने की अपील कर रहे हैं. फिल्म शुरुआत से ही सुर्खियां बटोर रही है. पहले अपने टाइटल को लेकर और फिर पोस्टर्स को लेकर. ट्रेलर ने भी खूब धूम मचाई है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.