Loading election data...

अक्षय ने बताया, सेंसर बोर्ड ने 8 नहीं सिर्फ 3 कट के साथ फिल्‍म को दिखाई हरी झंडी

नयी दिल्ली: हाल ही में अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को लेकर खबरें आ रही थी कि फिल्‍म में सेंसर बोर्ड (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) ने आठ कट लगाये हैं, लेकिन अभिनेता ने अपने एक बयान में कहा कि उनकी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने तीन कट के साथ मंजूरी दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 8:57 AM

नयी दिल्ली: हाल ही में अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को लेकर खबरें आ रही थी कि फिल्‍म में सेंसर बोर्ड (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) ने आठ कट लगाये हैं, लेकिन अभिनेता ने अपने एक बयान में कहा कि उनकी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने तीन कट के साथ मंजूरी दे दी. इस तरह की खबरें थी कि फिल्म प्रमाणन निकाय ने आठ कट के लिए कहा था लेकिन अक्षय ने कहा कि वे खबरें सही नहीं थी. 49 वर्षीय अभिनेता ऐसे पति के किरदार में दिखेंगे जो घर में अपनी पत्नी के लिए शौचालय बनाकर उसे वापस लाने की कोशिश करता है.

फिल्म प्रचार के एक कार्यक्रम में अभिनेता ने कहा, ‘मैंने कहीं पढ़ा था कि हमसे आठ या नौ कट के लिए कहा गया है लेकिन यह सही नहीं है. हमने तीन मौखिक कट के लिए कहा गया था. फिल्म में आठ कट के बारे में खबर पढ़कर मुझे आश्चर्य हुआ था. अक्षय ने कहा, ‘फिल्म की पटकथा मेरे पास आई. लेखक ने मुझे कहानी सुनाई. मैंने फिल्म इसलिए की क्योंकि मुझे पटकथा पसंद आई और न कि इसलिए कि किसी ने मुझे यह करने के लिए कहा. यह अलग बात है कि जब मोदी जी ने कार्यभार संभाला और स्वच्छ भारत अभियान शुरु किया. हमारी फिल्म उनके मिशन के समान है.’

सिमरन ट्रेलर: तलाकशुदा महिला के किरदार में कंगना रनौत, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड दूत अक्षय ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए समूचे देश की भागीदारी की जरुरत है. अभिनेता ने कहा, ‘स्वच्छ भारत अभियान भले ही उन्होंने (मोदी) शुरु किया हो लेकिन यह एक ऐसा विषय है जिस पर हम सबको अनुसरण करना चाहिए. हम सबको अपना देश साफ रखना चाहिए. यह सीधे तौर पर हमसे और हमारी सेहत से संबंधित है.’ फिल्म के निर्देशक श्री नारायण सिंह है और इसमें भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी हैं. फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version