”पीपली लाइव” एक्‍टर सीताराम पांचाल का निधन, जानें उनके बारे में 8 खास बातें…

बॉलीवुड अभिनेता सीताराम पांचाल का किडनी और फेफडे के कैंसर से जंग लड़ते हुए आज सुबह निधन हो गया. वह 54 वर्ष के थे. परिवार के सूत्रों ने कहा, ‘उनका आज सुबह निधन हो गया. वह कैंसर से पीडति थे और उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उनकी पिछले कुछ महीनों से तबीयत ठीक नहीं चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 4:20 PM

बॉलीवुड अभिनेता सीताराम पांचाल का किडनी और फेफडे के कैंसर से जंग लड़ते हुए आज सुबह निधन हो गया. वह 54 वर्ष के थे. परिवार के सूत्रों ने कहा, ‘उनका आज सुबह निधन हो गया. वह कैंसर से पीडति थे और उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उनकी पिछले कुछ महीनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी.’ अभिनेता ने बुधवार को अपनी शादी की 26वीं सालगिरह मनाई थी. अभिनेता के परिवार के सूत्रों ने बताया कि उनका यहां उनके आवास पर निधन हो गया. बीते महीने पंचाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपने कैंसर के इलाज के लिए वित्तीय मदद मांगी थी. उन्होंने लिखा था, ‘ ‘भाईयों, कृपया मेरी मदद करें. मुझे कैंसर है. आपका कलाकार सीताराम पंचाल.’ इसके बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्‍ट एसोसिएशन अभिनेता की मदद के लिए आगे आई थी. उसने तब कहा था, ‘हम जरुरत के समय उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन देते हैं और आप सभी से अपना दिल खोलकर मदद करने का आग्रह करते हैं.’ उन्हें पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उन्‍होंने कुछ ही फिल्‍मों में काम किया, लेकिन जितनी भी फिल्‍मों में काम किया दर्शकों का दिलों जीता. जानें उनके बारे में 8 खास बातें…

1. सीताराम पांचाल ने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा से स्‍नातक किया था. शुरुआत दिनों में उन्‍होंने कुछ हरियाणवी फिल्‍मों में काम किया था.

2. उन्‍होंने 1994 में फिल्‍म ‘बैंडिट क्वीन’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. य‍ह फिल्‍म फूलन देवी की पर आधारित थी. फिल्‍म ने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीता था.

3. इसके बाद साल 2002 में वे फिल्‍म ‘शक्ति’ में नजर आये थे. इस फिल्‍म में करिश्‍मा कपूर, नाना पाटेकर और संजय कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इसी साल वे अजय देवगन अभिनीत फिल्‍म ‘भगत सिंह’ में नजर आये. इस फिल्‍म में उन्‍होंने लाला लाजपत राय की भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म ने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीता था.

4. इसके अलावा सीताराम पांचाल फिल्‍म ‘पीपली लाइव’, ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’, इरफान खान के साथ ‘पान सिंह तोमर’ और अक्षय कुमार के साथ ‘जॉली एलएलबी 2’ में नजर आये थे. इसके अलावा वे ‘साहेब बीवी और गैंगस्‍टर’ के दोनों पार्ट्स में नजर आये थे.

5. सीताराम को जैसे ही कैंसर के बारे में पता चला था तो उन्‍होंने कुछ दिनों तक एलोपैथिक ट्रीटमेंट लिया था. खराब सेहत के कारण उन्‍हें फिल्‍मों में भी लगभग काम मिलना बंद हो गया था. अपने घर में वे अकेले कमानेवाले थे. कुछ समय बाद वे आर्थिक तौर पर कमजोर हो गये थे.

6. सीताराम पांचाल ने पैसे खत्‍म होने के बाद सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी. पोस्ट पढ़ने के तुरंत बाद हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी थी.

7. अभिनेता ने एक दिन पहले 9 अगस्‍त को अपनी शादी की 26वीं सालगिरह मनाई थी. पांचाल के बेटे ऋषभ पांचाल ने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और अपने माता-पिता को बधाई देते हुए कहा था, ‘मॉम और डैड को 26वीं सालगिरह की मुबारकबाद.’

8. अपनी शानदार अदाकारी से सबको हंसाने और रोमांचित करनेवाले कलाकार सीताराम पांचाल अपने अंदर इतना दर्द समेटे हुए थे इसका अंदाजा भी नहीं होता था.

Next Article

Exit mobile version