#BhoomiTrailer: मिलिये संजय दत्त की ”बेटू” से, एक्शन तेवर में आये नजर
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘भूमि’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. अभी तक फिल्मों में हीरो का किरदार निभा चुके संजू बाबा इस फिल्म में पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनकी बेटी की भूमिका में अदिति राव हैदरी नजर आयेंगी. ट्रेलर में संजय दत्त एक्शन अवतार में नजर आ […]
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘भूमि’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. अभी तक फिल्मों में हीरो का किरदार निभा चुके संजू बाबा इस फिल्म में पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनकी बेटी की भूमिका में अदिति राव हैदरी नजर आयेंगी. ट्रेलर में संजय दत्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. जेल से लौटने के बाद संजय दत्त की कमबैक फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस मौके पर रणबीर कपूर भी मौजूद थे और दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दरअसल रणबीर, संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में नजर आनेवाले हैं. इस मौके पर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त भी वहां मौजूद थी.
बाप-बेटी के प्यार भरे रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में संजय दत्त और अदिति की कैमेस्ट्री शानदार नजर आ रही है. बेटी के सम्मान के लिए कुछ भी कर जाने वाले पिता की यह कहानी का ट्रेलर काफी इंगेजिंग लग रहा है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि बेटी के साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है. इसी का बदला लेते संजय दत्त नजर आयेंगे. एक बेटी के पिता के किरदार में संजय दत्त दमदार लग रहे हैं. वे फिल्म में अपनी बेटी यानी अदिति को ‘बेटू’ कहकर पुकारते हैं. विलेन के किरदार में शरद केलकर शानदार लग रहे हैं.
अदिति इस ट्रेलर में संजय दत्त से कहती नजर आ रही है,’ एक बेटी का मायका होता है, ससुराल भी होता है, लेकिन घर कहां होता है? इसी बीच कुछ लोग बाप-बेटी को अलग कर देते हैं और बेटी के साथ गलत करते हैं. इसके बाद संजय दत्त निकल पड़ते है अपनी बेटी को बचाने के लिए. फिल्म में कुछ तो ऐसा संस्पेंस है जो वे अपनी बेटी को करेक्टरलेस कहते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसे जानने के लिए आपको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा. संजय दत्त की यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
आपको बता दें कि साल 2016 में जेल से सजा पूरी करने के बाद संजय दत्त की यह पहली फिल्म होगी. वे आखिरी बार फिल्म ‘पीके’ में नजर आये थे. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वे आमिर खान के दोस्त के किरदार में नजर आये थे. ‘भूमि’ के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘मैरीकोम’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.