एक्‍टर अमित टंडन की वाईफ दुबई की जेल में है बंद, लगे हैं गंभीर आरोप

टीवी अभिनेता अमित टंडन की पत्‍नी रुबी को लेकर एक चौंकानेवाली खबर सामने आ रही है. पिछले कुछ समय तक चर्चा थी कि दोनों का रिश्‍ता ठीक नहीं चल रहा है और दोनों एकदूसरे से अलग हो चुके हैं. लेकिन अब खबरें है कि रुबी पिछले एक महीने से दुबई की जेल में बंद है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 10:17 AM

टीवी अभिनेता अमित टंडन की पत्‍नी रुबी को लेकर एक चौंकानेवाली खबर सामने आ रही है. पिछले कुछ समय तक चर्चा थी कि दोनों का रिश्‍ता ठीक नहीं चल रहा है और दोनों एकदूसरे से अलग हो चुके हैं. लेकिन अब खबरें है कि रुबी पिछले एक महीने से दुबई की जेल में बंद है. रुबी एक डर्मेटॉलजिस्ट हैं. कुछ समय पहले अमित, रुबी की मदद के लिए दुबई गये थे. अमित और रुबी की शादी को 10 साल हो चुके हैं और दोनों की एक 7 साल की बेटी भी हैं.

स्‍पॉटब्‍वॉय की खबर के अनुसार, रुबी पर कुछ सरकारी अधिकारियों से बदतमीजी करने का आरोप लगा है और उन्‍होंने उनको धमकी भी दी है. बताया ये भी जा रहा है कि रुबी की बेल एक बार रिजेक्‍ट भी हो चुकी है. रुबी की मुंबई में अच्‍छी प्रैक्टिस हे और उनकी क्‍लाइंट लिस्‍ट में मौनी रॉय, संजीदा शेख और व्रिकम भट्ट जैसे नाम शामिल है. बता दें कि अमित टंडन सबसे पहले ‘इंडियन आइडल’ सीजन 1 से चर्चा में आये थे. इसके बाद उन्‍होंने ‘ये है मोहब्‍बतें’, ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘अदालत’ सीजन 2, ‘कैसा ये प्‍यार है’ और ‘जरा नचके दिखा’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.

‘पहरेदार पिया की’ पर भड़के लोग, सीरियल पर बैन के लिए स्मृति इरानी से लगाई गुहार

वहीं केस को लेकर कहा जा रहा है कि रुबी की सफलता से ईर्ष्‍या के चलते उनपर गलत आरोप लगाये गये हैं. वहीं अमित टंडन का कहना है कि रुबी के साथ जो हो रहा है उसे देखकर निराश हूं. उम्‍मीद है जल्‍द ही रुबी को न्‍याय मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version