”भूमि” के बाद इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगे संजय दत्‍त

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘भूमि’ को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं. जेल से छूटने के बाद यह उनकी पहली फिल्‍म है. फिल्‍म में संजय दत्‍त ने पिता का किरदार नि भाया है, वहीं उनकी बेटी के किरदार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 9:08 AM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘भूमि’ को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं. जेल से छूटने के बाद यह उनकी पहली फिल्‍म है. फिल्‍म में संजय दत्‍त ने पिता का किरदार नि भाया है, वहीं उनकी बेटी के किरदार में अदिति राव हैदरी नजर आयेंगी. ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर संजय दत्त ने कहा है कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘भूमि’ के बाद ‘मुन्नाभाई 3’ पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और 2003 में रिलीज हुई ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ संजय के करियर की एक अहम फिल्म साबित हुई जिसमें उन्होंने मुन्ना उर्फ मुरली प्रसाद का किरदार निभाया था. इसके बाद 2006 में इसका स्वीक्वल ‘लगे रहे मुन्ना भाई’ आई थी. जब संजय दत्‍त से पूछा गया, ‘मुन्ना भाई 3’ के बारे में पूछे जाने पर विधु विनोद चोपडा ने कहा कि अभी इसकी कहानी पर काम चल रहा है. चोपड़ा ने कहा, ‘उनसे (अभिजात जोशी) से यह पूछो. वह अभी भी लिख रहा है. हम तीन वर्ष से यह लिख रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वह (संजय दत्त) घर पर बोर हो रहे थे. हम उन्हें और कितना इंतजार करा सकते हैं. जब कभी भी उसने पूछा, ‘क्या यह हो रहा है? हमने कहा ‘जी हां यह हो रहा है. स्क्रिप्‍ट पूरी होने पर हम फिल्म कर काम शुरू कर देंगे.’ संजय ने कहा,’ राजू और अभिजात ने मुझे मेरे जीवन की बेहतरीन फिल्म दी है और वह है मुन्ना भाई…..भूमि के बाद कुछ और नहीं करुंगा और मुन्नाभाई (भाग तीन) पर ध्यान केन्द्रित करुंगा. यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version