””मोहम्मद रफ़ी”” के इस गाने को शायद ही आपने इस अंदाज में सुना होगा… देखिए विडियो में
कौन कहता है कि टैलेंट सिर्फ बड़े प्रशिक्षण केंद्रों में ही मिलता है यहां भगवान ने खैरात में बांट रखी है बस जरूरत है उसे पहचानने की यही काम किया है पेशे से प्रोड्यूशर/डायरेक्टर संजीव टोनी ने. जिन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर ‘टैलेंट स्ट्रीट इन पटना’ के नाम से एक विडियो पोस्ट किया है. इस […]
कौन कहता है कि टैलेंट सिर्फ बड़े प्रशिक्षण केंद्रों में ही मिलता है यहां भगवान ने खैरात में बांट रखी है बस जरूरत है उसे पहचानने की यही काम किया है पेशे से प्रोड्यूशर/डायरेक्टर संजीव टोनी ने. जिन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर ‘टैलेंट स्ट्रीट इन पटना’ के नाम से एक विडियो पोस्ट किया है.
इस विडियो पोस्ट में एक उम्रदराज गरीब व्यक्ति बॉलीवुड के पुराने गाने को बड़े अच्छे सुर में गाते नजर आ रहा है. यह गाना फ़िल्म ‘जीने की राह’ का है जिसके बोल है, ‘आने से उसके आये बहार, जाने से जिसके जाये बहार, बड़ी मस्तानी है…. मेरी दिलरूबा’.
गौरतलब है कि इस गाने के संगीतकार है लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और गीतकार आनंद बक्षी और गायक ‘मोहम्मद रफ़ी’ जी है. देखिए पूरा विडियो …..