VIRAL : हम्मा-हम्मा पर इन 5 लड़कियों का डांस यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें VIDEO
कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म ‘ओके जानू’ में ‘आशिकी 2’ की हिट जोड़ी, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की केमेस्ट्री खूब पसंद की गयी थी. इस फिल्म का गाना ‘हम्मा-हम्मा’ तो आपने जरूर सुना होगा. इस गाने में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर कीहॉट केमिस्ट्री देखने को मिली. इस गाने कासुरूर युवाओं […]
कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म ‘ओके जानू’ में ‘आशिकी 2’ की हिट जोड़ी, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की केमेस्ट्री खूब पसंद की गयी थी.
इस फिल्म का गाना ‘हम्मा-हम्मा’ तो आपने जरूर सुना होगा. इस गाने में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर कीहॉट केमिस्ट्री देखने को मिली.
इस गाने कासुरूर युवाओं पर कुछ इस कदर चढ़ा कि उन्होंने इस गाने पर अपनी तरह सेकई डांस वीडियो बना डाले और सोशल मीडिया पर अपलोड किया.
हम आपके लिए एक ऐसा ही डांस वीडियो लेकर आये हैं, जिसमें 5 लड़कियों ने अपने डांस मूव्स से कमाल कर दिखाया है.
इस वीडियो में लड़कियों का हर मूव दिल जीतने वाला है. इसी वजह से यह वीडियो वायरल हो चुका है. इस वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 31 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
आप भी देंखें यह वीडियो-