Loading election data...

पुण्‍यतिथि: इस वजह से नहीं हो पाई थी शम्‍मी कपूर की मुमताज संग शादी, जानें 8 बातें…

बॉलीवुड में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता शम्‍मी कपूर की आज पुण्‍यतिथि है. शम्मी कपूर इंडस्‍ट्री के पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने फास्ट म्यूजिक पर डांस करना शुरू किया था. उनके डांस की विशेषता यह थी कि उनकी पूरी बॉडी म्यूजिक पर थिरकती थी. फिल्‍म ‘ब्रह्मचारी’ की शूटिंग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 1:20 PM

बॉलीवुड में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता शम्‍मी कपूर की आज पुण्‍यतिथि है. शम्मी कपूर इंडस्‍ट्री के पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने फास्ट म्यूजिक पर डांस करना शुरू किया था. उनके डांस की विशेषता यह थी कि उनकी पूरी बॉडी म्यूजिक पर थिरकती थी. फिल्‍म ‘ब्रह्मचारी’ की शूटिंग के दौरान खूबसूरत अभिनेत्री मुमताज और शम्‍मी कपूर एकदूसरे के बेहद करीब थे. दोनों के प्‍यार के किस्‍से बॉलीवुड गलियारों में होने लगे. दोनों एकदूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन शम्‍मी कपूर की एक जिद ने सब खत्‍म कर दिया. ऐसा कहा जाता है कि मुमताज ने शम्‍मी कपूर को बता दिया था कि वो उनपर फिदा है. शम्‍मी कपूर भी मुमताज को पसंद करते थे. फिर एक दिन शम्‍मी ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज कर दिया लेकिन साथ ही साथ यह फरमान भी जारी कर दिया कि वो शादी के बाद फिल्‍मों में अभिनय नहीं करेंगी. उस समय मुमताज की उम्र मात्र 18 साल थी और वह बॉलीवुड में खुद को स्‍थापित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी. शम्‍मी कपूर की ये बात सुनकर मुमताज ने उनसे रिश्‍ता तोड़ दिया और यह रिश्‍ता शुरू होने से पहले ही खत्‍म हो गया. जानें उनके बारे में 8 दिलचस्‍प बातें…

1. शम्मी कपूर का जन्म 21 अक्तूबर 1931 में हुआ था. इनका पूरा नाम शमशेर राज कपूर हैं, लेकिन बॉलीवुड इन्हें शम्मी कपूर के नाम से जानती हैं.

2. शम्मी कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर फिल्म इंडस्ट्री के महान अभिनेता थे. घर में फिल्मी माहौल होने के कारण शम्मी कपूर का रुझान भी अभिनय की ओर गया और बचपन से ही अभिनेता बनने का ख्वाब देखने लगे.

3. साल 1953 में प्रदर्शित फिल्म ‘जीवन ज्योति’ से बतौर अभिनेता शम्मी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. 1953 से 1957 तक शम्मी कपूर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिये संघर्ष करते रहे. इस दौरान उन्‍हें जो भी ऑफर मिले उसे वह स्वीकार करते चले गये.

4. इन्होंने अपने कैरियर में कई यादगार और हिट फिल्में दीं जिनमें तुमसा नहीं देखा, दिल दे के देखो, सिंगापुर, जंगली, कश्मीर की कली, प्रोफेसर, ब्रह्मचारी, अंदाज, जानवर, तीसरी मंजिल, एन इनविंग इन पेरिस, कॉलेज गर्ल और सच्चाई आदि प्रमुख हैं. शम्मी कपूर ने शुरुआती दौर में कई ऐसी फिल्मों में भी काम किया, जो महिला प्रधान थे.

5. शम्मी कपूर ने मशहूर अभिनेत्री गीता बाली से विवाह किया था, लेकिन गीता बाली का जल्दी ही निधन हो गया. उसके बाद शम्मी कपूर ने नीला देवी से विवाह किया. शम्मी कपूर की दो संतानें आदित्य राज कपूर और कंचन देसाई हैं.

6. मधुबाला के साथ उन्‍होंने ‘रेल का डिब्बा’ और ‘नकाब’, नूतन के साथ ‘लैला मजनूं’ जैसी फिल्‍मों में काम किया. लेकिन 1960-70 के दशक में बॉलीवुड पर शम्मी कपूर का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था. उस दौरान शम्मी कपूर हिट फिल्मों का फॉर्मूला माने जाते थे.

7. उनकी यह विशेषता थी कि वे नवोदित अभिनेत्रियों के साथ भी फिल्में हिट करवा देते थे. उनके साथ पहली फिल्म करके कई अभिनेत्रियां हिट साबित हुई जिनमें प्रमुख हैं सायरा बानो और शर्मिला टैगोर प्रमुख हैं.

8. शम्मी कपूर 14 अगस्त 2011 को इस दुनियां को अलविदा कह गये थे.

Next Article

Exit mobile version