Loading election data...

#ToiletEkPremKatha: शाहरुख पर भारी पड़े अक्षय कुमार, ”टॉयलेट” की कमाई 50 करोड़ के पार…

बॉलीवुड की ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ शाहरुख खान की फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ पर भारी पड़ गई है. शाहरुख की फिल्‍म 4 अगस्‍त को रिलीज हुई है और फिल्‍म ने अभी तक कुल 59 करोड़ की ही कमाई की है. वहीं अक्षय की फिल्‍म ने तीन दिनों में ही 51.45 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 2:05 PM

बॉलीवुड की ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ शाहरुख खान की फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ पर भारी पड़ गई है. शाहरुख की फिल्‍म 4 अगस्‍त को रिलीज हुई है और फिल्‍म ने अभी तक कुल 59 करोड़ की ही कमाई की है. वहीं अक्षय की फिल्‍म ने तीन दिनों में ही 51.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 13.10 करोड़, शनिवार को 17.10 करोड़ और रविवार को 21.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर अ‍भी तक 51.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्‍म में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. अक्षय की फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सफल होती नजर आ रही है.

आगे भी फिल्‍म की कमाई के अच्‍छे आसार दिख रहे हैं. फिल्‍म को सोमवार को कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का फायदा मिलेगा और मंगलवार को 15 अगस्‍त के मौके पर भी फिल्‍म की कमाई में बेहतर इजाफा हो सकता है. फिल्‍म सिर्फ तीन दिन में ही बजट से ऊपर मानी जा रही है क्‍योंकि फिल्‍म का कुल बजट सिर्फ 18 करोड़ रुपए है. फिल्‍म 3200 से ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है. जानकारों की मानें तो सारे आंकड़े मिलाकर फिल्‍म की रिकवरी कास्‍ट 105 करोड़ रुपये है, ऐसे में फिल्‍म 110-115 करोड़ की कमाई करती है तो हिट मानी जायेगी और 140 करोड़ रुपये की कमाई करे तो सुपरहिट.

फिर दिखा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का Stunning Look, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

अगर अक्षय की फिल्‍म 100 करोड़ की कमाई करती है तो यह अक्षय की पांचवीं फिल्‍म बन जायेगी जो सीधे 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो जायेगी. उनकी फिल्‍में ‘एयरलिफ्ट’, ‘रुस्‍तम’ और ‘जॉली एलएलबी2’ कुछ ऐसी ही फिल्‍में है. अक्षय सीमित बजट में काफी हिट फिल्‍में दे रहे हैं.

अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ को हॉलीडे का पूरा फायदा मिल रहा है. लेकिन सलमान और शाहरुख की फिल्‍में भी हॉलीडे पर ही रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्‍स ऑफिस पर असफल रही. सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ ईद पर रिलीज हुई थी और शाहरुख की ‘जब हैरी मेट सेजल’ रक्षाबंधन पर रिलीज हुई थी.

Next Article

Exit mobile version