#Janmashtami पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बेटा बना ”नटखट नंदलाला”, धर्म को लेकर ट्विटर पर मचा बवाल
बॉलीवुड में अपनी गंभीर किस्म की अदाकारी के लिए मशहूर, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी खबरों में हैं. इस बार अपनी एक्टिंग को लेकर नहीं, बल्क एक ट्विटर पोस्ट को लेकर. दरअसल, जन्माष्टमी के मौके पर नवाजुद्दीन का बेटा अपने स्कूल में ‘नटखट नंदलाला’ बना था. नवाज ने इससे उत्साहित होकर कृष्ण का रूप धरे बेटे की […]
बॉलीवुड में अपनी गंभीर किस्म की अदाकारी के लिए मशहूर, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी खबरों में हैं. इस बार अपनी एक्टिंग को लेकर नहीं, बल्क एक ट्विटर पोस्ट को लेकर.
दरअसल, जन्माष्टमी के मौके पर नवाजुद्दीन का बेटा अपने स्कूल में ‘नटखट नंदलाला’ बना था. नवाज ने इससे उत्साहित होकर कृष्ण का रूप धरे बेटे की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दी.
I am glad to the school of my kid . Who gave him an opportunity to play the character of " natkhat nandlala" pic.twitter.com/pJ9V1MHffX
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) August 13, 2017
लेकिन रविवारको अपने दो साल के बेटे को भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में, हाथों में बांसुरी लिये देख नवाजुद्दीन ने उत्साहित होकर ट्विटर पर उसकी तस्वीर शेयर की और लिखा- मुझे खुशी है कि मेरे बेटे के स्कूल ने उसे ‘नटखट नंदलाला’ बनने का मौका दिया.
बस फिर क्या था? इसे लेकर नवाजुद्दीन को तरह-तरह के कमेंट्स मिलने शुरू हो गये. किसी ने उनकी और बेटे की तारीफ की, तो किसी नेइसे इस्लाम के खिलाफ बताया और उनकी आलोचना करते हुए फतवे के लिए तैयार रहने को कहा.
Lovely little baby,
— Arvind Yadav (@ArvindY32108882) August 14, 2017
भाई 2-3 हज़ार फतवा आ ही रहा होगा 🙁
— आचार्य जी (@gurugrameen) August 13, 2017
https://twitter.com/ajay1603/status/896633977624084480
I hope he is safe in India…and wish he remaina truly secular …
Kanha ji sab ka bhala karein
— MODIfied भड़ास!!! (@Bhadaaas) August 13, 2017
https://twitter.com/8Swadeshi/status/896752764017094658
Cute krishna 😘 make him learn geeta also..along.with quran..n yes bhai..gear up 4 all silly fatwas..bt don't worry we all love u
— नेत्रा डाऊ 🙏🇮🇳 (@onlyonenetra) August 14, 2017
गौरतलब है कि अल्पसंख्यक होने की वजह से पिछले साल नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रामलीला में किरदार निभाने से रोक दिया गया था.
अपने घर बुढ़ाना में जब वह रामलीला की तैयारी कर रहे थे, तब शिवसेना ने इस पर आपत्ति जतायी थी कि एक मुस्लिम रामलीला का हिस्सा कैसे हो सकता था.
My childhood dream could not come true, but will definitely be a part of Ramleela next year.
Check the rehearsals. pic.twitter.com/euOYSgsm3F— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 6, 2016
तब अपना दुख जताते हुए नवाजुद्दीन ने उस समय ट्विटर पर लिखा था – मेरा बचपन का सपना अधूरा रह गया. पर अगले वर्ष होनेवाली रामलीला में जरूर भाग लूंगा. रिहर्सल देखें.
बताते चलें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में देखे गये थे और उनकी आगामी फिल्म का नाम ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ है.