Loading election data...

#IndependenceDayIndia पर सलीम-सुलेमान ने पेश किया गाना ”मेरा देश ही धर्म है”, देखें VIDEO

सरहद की हिफाजत का सर पर चढ़ा फितूर है देश धर्म की रक्षा ही वर्दी का दस्तूर है. बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के वीर जवानों को समर्पित करते हुए एक गाना रिलीज किया है. इस गाने का टाइटल है – मेरा देश ही धर्म है. गाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 2:24 PM

सरहद की हिफाजत का सर पर चढ़ा फितूर है

देश धर्म की रक्षा ही वर्दी का दस्तूर है.

बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के वीर जवानों को समर्पित करते हुए एक गाना रिलीज किया है. इस गाने का टाइटल है – मेरा देश ही धर्म है.

गाने के वीडियो में सीमा पर लड़ते जवानों के फुटेज दिखाये गये हैं. साथ ही, सलीम और सुलेमान सफेद कपड़ों और खूबसूरत बैकग्राउंड में यह गाना गाते और कंपोज करते नजर आ रहे हैं.

सलीम-सुलेमान की जोड़ी सूफियाना म्यूजिक के लिए मशहूर है. इस गाने के पीछे की कहानी बताते हुए सलीम मर्चेन्ट ने बताया कि कुछ महीनों पहले वह सुलेमान के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे.

प्रधानमंत्री ने उन्हें सलाह दी थी कि वो देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस के लिए कोई गाना कंपोज करें.

सलीम और सुलेमान को यह सलाह बहुत पसंद आयी और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह गीत रिलीज करने का निश्चय किया.

इस गाने के बोल संदीप श्रीवास्तव ने लिखे हैं और इसे कंपोज किया है सलीम-सुलेमान ने.

सलीम का कहना था कि देश को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं और हमारे यहां जवानों पर बहुत कम गीत बनते हैं.

सलीम का कहना था कि देश की सरहदों पर तैनात हमारे जवानों की मुस्तैदी की ही वजह से हम अपने घरों में सुकून से रहते हैं.

यहां देखें गाना-

Next Article

Exit mobile version