ब्वॉयफ्रेंड संग अगले महीने शादी कर सकती हैं रिया सेन, कभी MMS को लेकर रही थीं सुर्खियों पर…
मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती रिया सेन ब्वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी संग शादी करने जा रही हैं. दोनों इसी महीने के अंत तक शादी कर सकते हैं. दोनों पिछले काफी समय से एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. रिया सेन फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. रिया कोलकाता की […]
मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती रिया सेन ब्वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी संग शादी करने जा रही हैं. दोनों इसी महीने के अंत तक शादी कर सकते हैं. दोनों पिछले काफी समय से एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. रिया सेन फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. रिया कोलकाता की रहनेवाली हैं और एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं. रिया को सबसे पहले फाल्गुनी पाठक के गाने ‘याद पिया की आने लगी…’ से पहचान मिली थी. यह गाना बेहद लोकप्रिय हुआ था. रिया ने साल 1991 में फिल्म ‘दंगा’ से एक चाईल्ड आर्टिस्ट के रूप में डेब्यू किया था. वे साल 2001 की फिल्म ‘स्टाइल’ से बतौर मुख्य अभिनेत्री नजर आई थीं.
‘स्टाइल’ में वे शरमन जोशी और साहिल खान के साथ नजर आई थीं. इसके बाद वे ‘कयामत’ और ‘झंकार बीट्स’ जैसी फिल्मों में नजर आई थी. बॉलीवुड के अलावा रिया सेन बंगाली और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. साल 2005 में वे उस समय विवादों में आ गई थी जब अश्मित पटेल संग उनका एक एमएमएस वायरल हो गया था.
साल 2007 में बिग बॉस के शो में नजर आ चुके अभिनेता अश्मित पटेल और रिया सेन का अफेयर इंटरनेट पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया था. हालांकि दोनों ने इस वीडियो का फर्जी बताया था.
हाल ही में वे शॉर्ट फिल्म में नजर आईं थी जिसमें वे एक लेस्बियन के किरदार में नजर आई थी. जल्द ही रिया एकता कपूर के वेब सीरीज में नजर आयेंगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि रिया ‘बिग बॉस 11’ में नजर आ सकती हैं. रिया अपनी प्रोफेशनल लाईफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाईफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.