Box Office: सिनेमाघरों में छाई ”टॉयलेट: एक प्रेमकथा”, 100 करोड़ से महज इतनी दूर…
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ लंबे समय बाद फैंस के लिए राहत लेकर आई है. पिछले कुछ समय से एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के बाद दर्शकों को वीकेंड पर थियेटर से निराश नहीं लौटना पड़ा. दर्शकों को एक अच्छी फिल्म देखने को मिली वहीं अक्षय के खाते […]
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ लंबे समय बाद फैंस के लिए राहत लेकर आई है. पिछले कुछ समय से एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के बाद दर्शकों को वीकेंड पर थियेटर से निराश नहीं लौटना पड़ा. दर्शकों को एक अच्छी फिल्म देखने को मिली वहीं अक्षय के खाते में एक और हिट फिल्म आ गई. ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. यह अक्षय की फिल्म के लिए दर्शकों का प्यार ही है जो उन्हें बॉक्स ऑफिस पर हिट बना रहा है. मात्र 5 दिनों में फिल्म ने 83.45 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं. 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रिलीज के पहले दिन (शुक्रवार) फिल्म ने 13.10 करोड़, दूसरा दिन (शनिवार) 17.10 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 21.25 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 12 करोड़ और पांचवें दिन (मंगलवार) 20 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल मिलाकर 83.45 करोड़ की कमाई कर ली है. इस तरह फिल्म 100 करोड़ से महज कुछ ही कदम दूर है. अक्षय के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि उनकी एक और फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है.
#ToiletEkPremKatha Fri 13.10 cr, Sat 17.10 cr, Sun 21.25 cr, Mon 12 cr, Tue 20 cr. Total: ₹ 83.45 cr. India biz. FABULOUS… #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2017
जानकारों के अनुसार, सारे आंकड़े मिलाकर फिल्म की रिकवरी कॉस्ट 105 करोड़ रुपये है. यानी 110-115 करोड़ की कमाई करने पर फिल्म हिट मानी जायेगी और 140 करोड़ की कमाई पर सुपरहिट. वैसे बीते कुछ समय में जिस तरह बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, उसे देखते हुए तो टॉयलेट एक प्रेमकथा का इतनी कमाई करना स्वाभाविक है. टॉयलेट एक प्रेमकथा यदि सफल हुई तो यह अक्षय की पांचवीं ऐसी फिल्म बन सकती हैं, जिसने सीधे 100 करोड़ की कमाई की है. बता दें कि अक्षय सीमित बजट में हिट फिल्में दे रहे हैं. एयरलिफ्ट, रुस्तम, जॉली एलएलबी2 इसके उदाहरण हैं.
सलमान और शाहरुख की हालिया फिल्मों के पास भी फेस्टिव वीकेंड थे, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. सलमान की ट्यूबलाइट जहां ईद पर रिलीज हुई, वहीं शाहरुख की हैरी मेट सेजल रक्षाबंधन पर आयी थी.