अपने कैरियर में सफलता का एक के बाद एक पायदान चढ़ रही तापसी पन्नू 1 अगस्त को अपना 30वां जन्मदिन मना चुकी हैं. इस वर्ष उनका जन्मदिन उनके लिए बेहद खास रहा, जिससे उनके कुछ सपने जुड़े थे.
तापसी बताती हैं, मैंने हमेशा लक्ष्य रखा था कि 2017 में मेरे जन्मदिन से पहले मेरे पास अपनी गाड़ी, मेरा अपना घर, एक व्यवस्थित कैरियर हो और मुझे पर कोई लोन नहीं हो. मैंने कुछ दिन पहले अपनी गाड़ी ले ली है, जिसके बाद मैं मुंबई में रहने के लिए खुद का घर लेना चाहती थी. ईश्वर की कृपा से यह काम भी समय पर पूरा हुआ. अपने जन्मदिन के ठीक पहले अपने घर की चाबी मेरे पास आ गयी थी और अब मैं इसकी सजावट पर ध्यान दे रही हूं, ताकि जल्द से जल्द यहां रहने आ सकूं. मेरे लिए जन्मदिन का इससे बेहतर उपहार कुछ नहीं हो सकता था.