जानिए क्‍यों बड़ी जिम्‍मेदारी से भागते है सूरज पंचोली, शार्ट फिल्‍म तक रहना चाहते है सीमित

फिल्म हीरो से बतौर अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सूरज पंचोली ने संजय लीला भंसाली और कबीर खान जैसे फिल्ममेकर्स को असिस्ट किया था. मगर निर्देशन में उतरने की उनकी कोई योजना नहीं है. सूरज कहते हैं- मैं यह जिम्मेदारी नहीं निभा सकता. 200 लोगों को लेकर बड़ी-सी फिल्म बनाने के बजाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 12:44 PM
फिल्म हीरो से बतौर अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सूरज पंचोली ने संजय लीला भंसाली और कबीर खान जैसे फिल्ममेकर्स को असिस्ट किया था. मगर निर्देशन में उतरने की उनकी कोई योजना नहीं है. सूरज कहते हैं- मैं यह जिम्मेदारी नहीं निभा सकता. 200 लोगों को लेकर बड़ी-सी फिल्म बनाने के बजाय शायद मैं पांच लोगों को लेकर शॉर्ट फिल्म बनाऊं. प्रभुदेवा की अगली एक्शन कॉमेडी फिल्म में जल्द ही सूरज पंचोली होंगे.
गौरतलब है कि सूरज पंचौली दो बड़ी फिल्‍में ”एक था टाइगर” और ”हिरो” के एसिसटेंट डायरेक्‍टर के रूप में भी काम कर चुके है. जो कि 2012 और 2015 में रिलिज हुई थी.

Next Article

Exit mobile version