कोच्चि: सनी लियोनी को देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़, तसवीरें देख हैरान हो जायेंगे आप

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोनी को लेकर फैंस की दीवानगी का नजारा हाल ही में कोच्चि में देखने को मिला. सनी लियोनी खुद फैंस की इतनी भीड़ देखकर हैरान थीं और उत्‍साहित भी. हाल ही में सनी लियोनी केरल के कोच्चि पहुंची थी जहां उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ लग गई. भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 4:26 PM

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोनी को लेकर फैंस की दीवानगी का नजारा हाल ही में कोच्चि में देखने को मिला. सनी लियोनी खुद फैंस की इतनी भीड़ देखकर हैरान थीं और उत्‍साहित भी. हाल ही में सनी लियोनी केरल के कोच्चि पहुंची थी जहां उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ लग गई. भीड़ ऐसी कि कोई भी बड़ी सेलीब्रिटी उनसे जल-भुन जाये. ऐसी दीवानगी तो बॉलीवुड की किसी भी बड़ी सेलीब्रिटीज के लिए नहीं देखी गई…वाकई सनी लियोनी की फैन फ्लोविंग का कोई जवाब नहीं है. सनी लियोनी ने खुद इस भीड़ की फोटो ट्विटर पर शेयर की है. कोच्चि का यह नजारा हैरान करनेवाला था लेकिन यह उनके लिए मुश्किल का सबब भी बन सकता था क्‍योंकि उनकी गाड़ी को फैंस ने चारों तरफ से घेर लिया था.

फैंस उन्‍हें देखकर ‘We Love You Sunny Leone’ चिल्‍ला रहे थे. भीड़ को देखकर सनी लियोनी तो खुश दिख रही थी, लेकिन कहीं न कहीं वो थोड़ी सी घबराई हुई थी क्‍योंकि फैंस की भीड़ बेकाबू हो रही थी. कुछ अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. सनी लियोनी के बेचारे फैंस को पुलिस की लाठी भी खानी पड़ी.

दरअसल 17 अगस्‍त को सनी लियोनी कोच्चि पहुंची थी. जैसे ही उनके फैंस को इस बात की भनक लगी वे वहां पहुंच गये जहां सनी लियोनी रुकी हुई थी. उनकी एक झलक पाने के लिए उनके हजारों फैंस सड़क पर आ गये. सनी लियोनी ने खुद इस वाक्‍ये की फोटो और तसवीरें ट्विटर पर शेयर की है.


सनी ने फैन्स की भीड़ वाला एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं. कोच्चि के लोगों का शु्क्रिया. कोच्चि में लोगों के मिले प्यार से अभिभूत हूं.’ इस साल सनी लियोनी अपने आइटम नंबर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. उन्‍होंने शाहरुख खान की फिल्‍म ‘रईस’ और ‘बादशाहो’ में आईटम नंबर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में फिल्‍म ‘भूमि’ का आईटम नंबर रिलीज हो गया है जिसमें सनी लियोनी का एक डिफ्रेंट अंदाज नजर आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version