15 साल के इस लड़के के फैन हुए सुपरस्‍टार सलमान खान, VIDEO हुआ वायरल

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग को लेकर बिजी है. वे इनदिनों फिल्‍म की आखिरी शूटिंग यूएई में कर रहे हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात एक ऐसे लड़के से हुई जिससे मिलने के बाद सलमान उनके फैन हो गये. दरअसल सलमान को यहां एक 15 साल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 2:05 PM

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग को लेकर बिजी है. वे इनदिनों फिल्‍म की आखिरी शूटिंग यूएई में कर रहे हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात एक ऐसे लड़के से हुई जिससे मिलने के बाद सलमान उनके फैन हो गये. दरअसल सलमान को यहां एक 15 साल के लड़के की गाड़ी दिखी जिसे देखकर वो काफी इम्‍प्रेस हो गये. यह गाड़ी 15 साल के बच्चे राशेज बेल्हसा की कस्टमाइज फरारी है जिसे देखकर सलमान बेहद खुश हो गये. बता दें कि राशेज दुबई में 15 साल की उम्र वाले लड़को में सबसे अमीर हैं. राशेज इस कस्टमाइज फरारी के मालिक हैं. बता दें कि राशेज के पिता मुगल सैफ अहमद बेल्हसा बिचनेसमेन हैं.

राशेज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान फरारी गाड़ी को उत्‍सुकता के साथ देखते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखते हुए सलमान कह रहे हैं कि उन्‍हें राशेज पर गर्व है और वो बहुत आगे तक जायेगा. सलमान खुद भी गाडियों के शौकीन हैं, उनके पास भी एक से एक लग्‍जरी गाडियां है. हाल ही में खबरें यह भी थी शाहरुख खान ने उन्‍हें एक मर्सिडीज कार गिफ्ट की है.

बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग अबू धाबी में चल रही है. इस फिल्‍म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी नजर आयेगी. यह फिल्‍म ‘एक था टाइगर’ की सीक्‍वल है जिसमें सलमान और कैटरीना की जोड़ी ही नजर आई थी. अली अब्‍बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में दर्शकों को एक्‍शन का डिफ्रेंट लेवल देखने को मिलेगा. अली अब्‍बास जफर ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें खतरनाक एक्‍शन सीन की झलकियां नजर आई थी.

Next Article

Exit mobile version