12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पना नहीं की थी कि ”मुबारकां” चार हफ्ते तक चलेगी: अर्जुन कपूर

मुंबई: फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘मुबारकां’ को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और एक महीने तक सिनेमाघरों में चलती रहेगी. 32 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें अनीस बज्मी निर्देशित इस कॉमिक फिल्म को दर्शक मिलने की उम्मीद थी वो भी ऐसे समय […]

मुंबई: फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘मुबारकां’ को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और एक महीने तक सिनेमाघरों में चलती रहेगी. 32 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें अनीस बज्मी निर्देशित इस कॉमिक फिल्म को दर्शक मिलने की उम्मीद थी वो भी ऐसे समय में जब लगभग उसी के आसपास ‘जब हैरी मेट सेजल’ जैसी फिल्में रिलीज हुई हो. अभिनेता का मानना है कि बाजार की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सिनेमाघरों में एक फिल्म का चार हफ्ते तक चलना एक उपलब्धि है.

अर्जुन ने बताया, ‘हमनें कल्पना नहीं की थी कि हमारी फिल्म चार सप्ताह तक चलेगी. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर बस इसे रिलीज करना चाहते थे और आगे सब कुछ फिल्म के उपर छोड दिया, और देखिये यह अभी तक चल रही है.’ अर्जुन ने कहा, ‘यह फिल्म ऐसे समय में रिलीज हुई थी जब सिनेमाघरों में टिके रहना आसान नहीं है. हम इस बात से काफी खुश हैं कि मुबारकां को ढेर सारा प्यार और सराहना मिली है. ऐसे समय में यह चल रही है जब एक हफ्ते के बाद भी फिल्मों को सिनेमाघरों में चलते देखना काफी दुर्लभ हो गया है.’

अब बॉक्‍स ऑफिस पर अर्जुन कपूर से हार गये शाहरुख खान

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं सकारात्मक सोचता हूं और मुझे लगता है कि बाहरी चीजों को आप कभी भी नियंत्र‍ित नहीं कर सकते हैं, यह बस कुछ ऐसा है कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में आपको शांति रखने की जरुरत है’ इसके बाद अर्जुन अब दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ और ‘नमस्ते कनाडा’ में नजर आयेंगे. बता दें कि ‘मुबारकां’ में अर्जुन कपूर और अनिल कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें