बाहुबली के बाद से दर्शकों को प्रभास की अगली फिल्म का इंतजार है. अब जब उनकी अगली फिल्म का नाम सामने आ गया है और शूटिंग भी शुरू होने वाली है. अब चर्चा है इस फिल्म की बाकी की कास्ट को लेकर. कुछ समय पहले ही इस फिल्म में उनके साथ काम करने वाली हीरोइन का नाम सामने आया था. हालांकि इसके लिए तय किये गये श्रद्धा कपूर के नाम को सुनकर खुशी कम लोगों को हुई और ज्यादातर लोगों ने इसकी आलोचना की. अब इस फिल्म की स्टार-कास्ट से जुड़ा एक और नाम सामने आया है. ये नाम है जैकी श्रॉफ का.
जैकी इस फिल्म में विलेन का किरदार करते नजर आयेंगे.रिपोर्ट की मानें, तो जैकी के अलावा फिल्म में चंकी पांडे और नील नितिन मुकेश भी निगेटिव किरदार निभाते दिखेंगे. यानी साहो में तीन विलेन होंगे और तीनों बॉलीवुड से. सुनने में आया है कि हैदराबाद में फिल्म का शूट भी शुरू हो चुका है. जैकी भी अगले हफ्ते से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. इससे पहले जैकी राम गोपाल वर्मा की सरकार-3 में निगेटिव रोल में नजर आये थे.