#BoxOffice: बंपर कमाई कर रही है ”टॉयलेट एक प्रेम कथा”, तोड़ डाले ये रिकॉर्ड ?
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते के पहले रविवार को भी शानदार कमाई की और अक्षय की इस फिल्म ने उनके ही दो फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. लोगों को शौचालय प्रति जागरुक करती इस […]
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते के पहले रविवार को भी शानदार कमाई की और अक्षय की इस फिल्म ने उनके ही दो फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. लोगों को शौचालय प्रति जागरुक करती इस फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आठ करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है जिसे बेहतरीन माना जा सकता है. वहीं फिल्म ने शनिवार को 6.75 करोड़ की कमाई की थी. अब तक ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का कुल कलेक्शन 115 करोड़ 5 लाख रूपये पहुंच गया है. अक्षय की इस फिल्म ने अब उन्हीं की फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है.
#TwinkleKhanna ने अभी से शुरू कर दी ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा 2’ की तैयारी, देखें PHOTO
‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने अक्षय की फिल्म ‘हॉलीडे’ के 113 करोड़ रूपये और ‘हाउसफुल 3’ के 109 रूपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. वहीं माना जा रहा है कि अक्षय की फिल्म जल्द ही ‘हाउसफुल 2’ के 116 और ‘जॉली एलएलबी 2’ के 117 करोड़ रूपये का लाइफ टाइम कलेक्शन को जल्द ही छू लेगी. बता दें कि ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस के दौरान 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
फिल्म 3200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. जानकारों के अनुसार, सारे आंकड़े मिलाकर फिल्म की रिकवरी कॉस्ट 105 करोड़ रुपये है. यानी 110-115 करोड़ की कमाई करने पर फिल्म हिट मानी जायेगी और 140 करोड़ की कमाई पर सुपरहिट.
वैसे बीते कुछ समय में जिस तरह बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, उसे देखते हुए तो टॉयलेट एक प्रेमकथा का इतनी कमाई करना स्वाभाविक है. बता दें कि अक्षय सीमित बजट में हिट फिल्में दे रहे हैं. एयरलिफ्ट, रुस्तम, जॉली एलएलबी2 इसके उदाहरण हैं. उनकी पिछली फिल्म जॉली एलएलबी2 ने 117 करोड़ रुपये की कमाई की है.