इलियाना डी क्रूज हुई छेड़छाड़ की शिकार, ट्विटर पर छलका दर्द
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज़ ने हाल ही में सोशल मीडिया ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है कि हाल ही में उनके साथ एक फैन ने बदतमीजी की थी. उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद सिलसिलेवार ट्वीट में अपना गुस्सा निकाला. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भले ही वह सिलेब्रिटी हों, लेकिन […]
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज़ ने हाल ही में सोशल मीडिया ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है कि हाल ही में उनके साथ एक फैन ने बदतमीजी की थी. उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद सिलसिलेवार ट्वीट में अपना गुस्सा निकाला. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भले ही वह सिलेब्रिटी हों, लेकिन आखिर में वह एक औरत हैं. इलियाना ने इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है, लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने कई ट्वीट कर गुस्सा निकाला. 29 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि वह भले ही एक ‘सार्वजनिक शख्सियत’ हैं लेकिन इससे किसी को उन्हें परेशान करने का कोई अधिकार नहीं मिल जाता.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला रविवार का है, जब वे इलियाना डिक्रूज़ एक फैशन शो में शामिल होने जा रही थीं. कुछ देर के लिए उन्हें ट्रैफ़िक सिग्नल पर रुकना पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार इलियाना ने बताया कि कार जब जब ट्रैफ़िक सिग्नल पर रुकी तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें पहचान लिया. उन्होंने इलियाना की कार को घेर लिया और एक युवक तो उनकी कार की बोनट पर लेट गया. हालांकि इलियाना ने ट्वीट में हादसे का कोई जिक्र नहीं किया. लेकिन उन्होंने ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाला है.
उन्होंने लिखा, ‘ मैं एक सार्वजनिक शख्सियत हूं. मैं जानती हूं कि मुझे एक निजी तथा गुमनाम जिंदगी देने का सुख प्राप्त नहीं है. लेकिन यह किसी भी पुरुष को मेरे साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार नहीं देता. इसे प्रशंसकों की गतिविधि के साथ न मिलाया जाए. आखिरकार मैं एक महिला हूं.’
https://twitter.com/Ileana_Official/status/899206980853792769
https://twitter.com/Ileana_Official/status/899207063875629056
इलियाना की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे जल्द ही आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ में नजर आनेवाली है. फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं. बताया जाता है कि इस फिल्म की कहानी का प्लॉट इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान की इमरजेंसी के समय से लिया गया है. गौरतलब है कि ‘बादशाहो’ फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी और मिलन लूथरिया दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले ये तीनों ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में एक साथ काम कर चुके हैं.
‘बादशाहो’ की ज्यादातर शूटिंग जोधपुर शहर की तंग गलियों में की गई है. अनुमति के अभाव के कारण भी एक-एक बार जोधपुर और जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग को रोका गया था. गौरतलब है कि इस फिल्म की रिलीज डेट तीन बार बदली जा चुकी है. इसकी रिलीज डेट एक सितंबर 2017 तय की गयी है.