14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविड धवन ने सलमान खान को लेकर किया ये दिलचस्‍प खुलासा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की आगामी फिल्‍म ‘जुड़वा 2’ का ट्रेलर सोमवार को लॉन्‍च कर दिया गया. फिल्‍म में वरुण डबल रोल में नजर आनेवाले हैं. यह फिल्‍म साल 1997 की सुपरहिट फिल्‍म ‘जुड़वा’ की सीक्‍वल है जिसमें सलमान खान ने डबल रोल निभाया था. अब सीक्‍वल में वरुण नजर आ रहे हैं. ‘जुड़वा […]

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की आगामी फिल्‍म ‘जुड़वा 2’ का ट्रेलर सोमवार को लॉन्‍च कर दिया गया. फिल्‍म में वरुण डबल रोल में नजर आनेवाले हैं. यह फिल्‍म साल 1997 की सुपरहिट फिल्‍म ‘जुड़वा’ की सीक्‍वल है जिसमें सलमान खान ने डबल रोल निभाया था. अब सीक्‍वल में वरुण नजर आ रहे हैं. ‘जुड़वा 2’ के ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है, खुद वरुण भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म में जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्‍नू मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं सुपरस्‍टार सलमान खान के साथ पहली बार वर्ष 1997 में फिल्म ‘जुड़वा’ में काम करने वाले निर्देशक डेविड धवन ने सलमान के बारे में एक दिलचस्‍प खुलासा किया.

डेविड ने कहा ‘सलमान एक अनुभवी अभिनेता है. जब वह एक शॉट देते है, आप ऐसा महसूस करेंगे कि उनकी रुचि नहीं है लेकिन फिल्म के सेट पर वह बहुत अधिक रुचि रखने वाले अभिनेता हैं. उन्होंने अच्छा काम किया है.’ निर्देशक ने यहां ‘जुड़वा 2’ के ट्रेलर लांच में कहा ‘वह दिल से काम करते है और उनके काम में ‘ठहराव’ है. यह हमें उनसे मिला है. सलमान के साथ यह मेरी पहली फिल्म थी और उनके साथ जबरदस्त काम हुआ था. वह ‘नटखट’ है और अभी भी है.’ डेविड के पुत्र वरुण इस फिल्म में दोहरी भूमिका में है और डेविड दोनों फिल्मों में काम करके खुश है.

यहां भी पढ़ें:#Judwaa2Trailer: राजा और प्रेम के किरदार में जम रहे हैं #VarunDhawan‏, देखें वीडियो

उन्होंने कहा ‘यह बड़ी बात है कि मैं 20 सालों के अंतराल के बाद अपने बेटे के साथ यह फिल्म बना रहा हूं. मैं (जुडवा 2) के साथ कोई नई पटकथा नहीं लिख रहा हूं. लोगों ने वास्तविक फिल्म में आठ से दस दृश्यों को अपना बहुत प्यार दिया था और हमने इनमें से कुछ दृश्यों को इस फिल्म में भी रखा है.’ उन्होंने कहा, ‘यह आज की फिल्म है और इसमे सब अलग है. हमे दो लोकप्रिय गीत -‘चलती है क्या नौ से बारह’ और ‘उंची है बिल्डिंग’ वापस मिले है.

यहां भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर छाईं ‘उतरन’ फेम #TinaDutta, देखें तसवीरें…

अमिताभ बच्चन और मनमोहन देसाई की जोडी जैसी धवन और गोविंदा की जोडी रही है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह गोविंदा के साथ वापसी करना चाहेंगे तो धवन ने कहा,’ क्यों नहीं. मनमोहन जी मेरे गुरु है. मैंने अपने पूरे कैरियर के दौरान उनका ही अनुसरण किया है. मैं उनका आभारी हूं.’ धवन ने कहा ‘मैं दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फिल्में बनाता हूं. मैंने सभी अभिनेताओं के साथ काम किया हैं लेकिन गोविंदा अलग है, उन्होंने एक इतिहास रचा है. अब मैं अपने बेटे के साथ काम कर रहा हूं.’

यह फिल्म 29 सितम्बर को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें