पुरुषों के गुप्त रोगों पर बेस्‍ड है फिल्‍म ””शुभ मंगल सावधान””..जानें कब होगी रिलीज

यह पुरुषों के गुप्त रोगों पर आधारित कॉमिक फिल्म है, जो हिट तमिल हास्य फिल्म ‘कल्याण समयाल साधम’ का रीमेक है. फिल्म दम लगा के हईशा में नजर आयी आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की शानदार जोड़ी यहां एक बार फिर शर्मीले मुदित और बेबाक सुगंधा के किरदार में दिखेगी. फिल्म में उनकी सगाई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 1:20 PM
यह पुरुषों के गुप्त रोगों पर आधारित कॉमिक फिल्म है, जो हिट तमिल हास्य फिल्म ‘कल्याण समयाल साधम’ का रीमेक है. फिल्म दम लगा के हईशा में नजर आयी आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की शानदार जोड़ी यहां एक बार फिर शर्मीले मुदित और बेबाक सुगंधा के किरदार में दिखेगी.
फिल्म में उनकी सगाई से लेकर शादी तक का सफर दिखाया जायेगा. इस सफर में अड़चन कोई विलेन नहीं, बल्कि नायक की सेक्स से जुड़ी समस्याएं हैं. इसके बावजूद मुदित-सुगंधा के बीच प्यार न सिर्फ पनपता है और बना रहता है.
निर्माता : आनंद एल राय
निर्देशक : आरएस प्रसन्ना
कलाकार : आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, पंकज त्रिपाठी, सीमा पाहवा, पंकज त्रिपाठी
रिलीज : 1 सितंबर, 2017

Next Article

Exit mobile version