बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए नेपाल जायेंगी मनीषा कोईराला
मुंबई: अभिनेत्री मनीषा कोईराला तराई के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए नेपाल जा रही हैं. नेपाली मूल की 47 वर्षीया अभिनेत्री ने ट्वीटर पर बताया है कि राहत कार्य में योगदान देने के लिए वह अपने गृह देश जा रही हैं. मनीषा ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘ पहले, भूकंप और अब […]
मुंबई: अभिनेत्री मनीषा कोईराला तराई के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए नेपाल जा रही हैं. नेपाली मूल की 47 वर्षीया अभिनेत्री ने ट्वीटर पर बताया है कि राहत कार्य में योगदान देने के लिए वह अपने गृह देश जा रही हैं. मनीषा ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘ पहले, भूकंप और अब बाढ़… विनाशकारी खबरों से मेरा दिल डूब गया… मैं यूएनएफपीए टीम के साथ तराई जा रही हूं… इस संकट में कुछ काम का हो सके, इस उम्मीद के साथ प्रार्थना करती हूं.’
first it was earthquake n now its floods..my heart sank with devastating news..i m travelling to tarai with UNFPA… https://t.co/mX6drRpH72
— Manisha Koirala (@mkoirala) August 21, 2017
वर्ष 2015 में नेपाल में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र काठमांडो के उत्तर-पश्चिम में करीब 80 किलोमीटर दूर था. इस हादसे में 7,000 से अधिक लोग मारे गये थे और 14,123 लोग घायल हुये थे. अगस्त महीने में नेपाल ने भारी बाढ और भूस्खलन का सामना किया था जिसमें 120 लोग मारे गये और करीब 35 लोग लापता हो गए. देश भर में हुई मूसलाधार बारिश के कारण करीब 60 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.