नवाजुद्दीन सिद्दिकी की आगामी फिल्म ‘बंदूकबाज बाबूमोशाय’ शुरुआत से ही सुर्खियों बटोर रही है. पहला जब चित्रांगदा सिंह ने काफी शूटिंग करने के बाद फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी, दूसरा जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 48 कट्स लगाने को कहा था. जिसके बाद नवाज ने कहा था कि फिल्म में इतने कट्स लग जाने के बाद फिल्म में बचेगा ही क्या? हाल ही में नवाज ने चित्रांगदा सिंह को लेकर अलग ही खुलासा किया है जिसके बाद फिर इस फिल्म की एकबार चर्चा हो रही है. जब चित्रांगदा ने फिल्म छोड़ी थी तो ऐसा कहा जा रहा था कि चित्रांगदा , नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ अंतरंग सीन शूट नहीं करना चाहती थी. हालांकि नवाज ने इससे इतर कुछ और ही कहा है.
हाल ही में मीडिया से बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, चित्रागंदा ने फिल्म छोड़ने से पहले ही उनके साथ अतरंग सीन की शूटिंग कर ली थी. उन्हें स्क्रिप्ट में कुछ परेशानी थी जिसके कारण उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ दी. स्क्रिप्ट उन्हें कई महीने पहले मिल गयी थी अब वो आखिरी मौके पर उसमें फेर बदल चाहती थी ऐसा तो नामुमकिन था.’ बता दें कि इससे पहले चित्रांगदा ने यह आरोप लगाया था कि उनसे कम कपड़ो में अतरंग सीन्स की शूटिंग करने के लिए कहा गया था जिसके कारण उन्होंने ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज़’ छोड़ दी थी. बाद में उनकी जगह बिदिता बाग को लिया गया. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
OMG! प्रेग्नेंट ईशा देओल फिर करने जा रही हैं शादी, जानें वजह ?
वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म को अपनी बेहद खास फिल्म बता रहे हैं. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था,’ बचपन से ही उन्हें देखता आया हूँ. फ़िल्म में मैं मेरा संवाद भी है मोशाय बाबू मोशाय जो मैंने उसी अंदाज में बोला है.’ इस फिल्म का सेंसर बोर्ड से भी काफी विवाद हुआ था. फिल्म को 48 कट्स लगाने को लेकर नवाज ने कहा था,’ सेंसर का काम फिल्मों को सर्टिफिकेट देना होता है कट करना नहीं होता है आप बता तो की ये एडल्ट फ़िल्म है ये सभी के लिए मगर नहीं आपको तो कैंची चलानी है. उसमें भी अलग अलग लोगों के साथ अलग बर्ताव.’
उन्होंने आगे कहा,’ अजय देवगन निर्मित पार्च्ड में जमकर गालियां थी लेकिन वो फ़िल्म पास हो गयी थी. ऐसे दोयम रैवेयें पर लगाम लगनी चाहिए. वैसे हम खुश हैं ट्रिब्यूनल ने हमारी फ़िल्म को मामूली कट के साथ रिलीज करने का सर्टिफिकेट दे दिया है.’