Loading election data...

Ohhh! नवाजुद्दीन को बड़ा झटका, रिलीज से पहले ही लीक हो गई ”बाबूमोशाय बंदूकबाज”

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक और बड़ा झटका लगा है. खबरें है कि उनका आगामी फिल्‍म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ रिलीज से एक दिन पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई है. फिल्‍म को ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है ऐसे में इसके डाउनलोड लिंक को भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 3:43 PM

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक और बड़ा झटका लगा है. खबरें है कि उनका आगामी फिल्‍म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ रिलीज से एक दिन पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई है. फिल्‍म को ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है ऐसे में इसके डाउनलोड लिंक को भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. फिल्म शुरुआत से चर्चाओं में है. पहले इंटीमेट सींस और लेकर और फिर फिल्‍म के प्रति सेंसर बोर्ड के रवैये को लेकर. सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म में 48 कट्स लगाने को कहा था, लेकिन बाद में कुल 8 कट्स के साथ इसको सर्टिफिकेट दिया गया. नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपने एक बयान में कहा था कि यह फिल्‍म उनके दिब के बेहद करीब है. ऐसे में इस फिल्‍म का लीक होना नवाजुद्दीन के लिए एक बड़ा झटका है.

नवाजुद्दीन के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले उनकी साल 2015 की फिल्‍म ‘मांझी: द माउंटेन मैन’ भी इंटरनेट पर लीक हो गई थी. जिसका खमियाजा फिल्‍म की टीम को भुगतना पड़ा था. बता दें कि ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ इस फिल्‍म में एकबार फिर रफ एंड टफ लुक में नजर आयेंगे. फिल्‍म में नवाजुद्दीन के अलावा बिदिता बाग भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में पहले चित्रांगदा सेन थी और उन्‍होंने काफी शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन बाद में अचानक फिल्‍म से कन्‍नी काट ली. जिसके बाद फिल्‍म में बिदिता बाग को लिया गया.

#NawazuddinSiddiqui ने चित्रांगदा को लेकर किया खुलासा- कर चुकी थी अंतरंग सीन की शूटिंग…

सेंसर बोर्ड द्वारा लगाये गये कट्स को लेकर नवाजुद्दीन ने कहा था,’ हां विवाद होना लाजिमी था क्योंकि उनलोगों ने 48 कट्स करने को कहा था, 48 कट्स के बाद फ़िल्म में बचता क्या था. सेंसर का काम फिल्मों को सर्टिफिकेट देना होता है कट करना नहीं होता है आप बता तो की ये एडल्ट फ़िल्म है ये सभी के लिए मगर नहीं आपको तो कैंची चलानी है. उसमें भी अलग अलग लोगों के साथ अलग बर्ताव. अजय देवगन निर्मित पार्च्ड में जमकर गालियां थी लेकिन वो फ़िल्म पास हो गयी थी. ऐसे दोयम रैवेयें पर लगाम लगनी चाहिए. वैसे हम खुश हैं ट्रिब्यूनल ने हमारी फ़िल्म को मामूली कट के साथ रिलीज करने का सर्टिफिकेट दे दिया है.’

Next Article

Exit mobile version